City Post Live
NEWS 24x7

exclusive: ‘पारस बोले-‘जेडीयू के लिए दे दूंगा मुंगेर सीट बदले में नवादा चाहिए’

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

exclusive: ‘पारस बोले-‘जेडीयू के लिए दे दूंगा मुंगेर सीट बदले में नवादा चाहिए’

सिटी पोस्ट लाइवः एनडीए में सीट शेयरिंग के औपचारिक एलान के बाद सीटांे की संख्या तो तय हो गयी है लेकिन पेंच अब भी इसलिए फंसा हुआ है कि तय नहीं हो पा रहा है कि कौन सी पार्टी किस सीट पर चुनाव लड़ेगी। 2019 के लोकसभा चुनाव के लिहाज से बिहार की मुंगेर लोकसभा सीट बेहद महत्वपूर्ण हो गयी है। एक तो मोकामा विधायक अनंत सिंह ने मुंगेर से चुनाव लड़ने का एलान कर बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया है दूसरी तरफ मुंगेर सीट इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि मुंगेर लोजपा की सीटिंग सीट है जो अब तय है कि जेडीयू के खाते में चली जाएगी। बिहार के मौजूदा जल संसाधन राज्य मंत्री ललन सिंह का जेडीयू टिकट पर मुंगेर से चुनाव लड़ा जाना तय माना जा रहा है। मुंगेर लोकसभा सीट को लेकर लोजपा का एक बड़ा बयान सामने आ रहा है।

सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा कि अगर जेडीयू के लिए मुंगेर सीट देनी पड़ी तो दे देंगे लेकिन बदले में नवादा की सीट चाहिए। हाजीपुर से चुनाव लड़ने को लेकर पशुपति कुमार पारस ने स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा। पारस ने कहा कि हाजीपुर लोजपा की परंपरागत सीट है। 1977 से लेकर आज तक रामविलास पासवान ने हाजीपुर का प्रतिनिधित्व किया है। पारस ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी चालीस सीटों पर जीत दर्ज करने का एनडीए का लक्ष्य है। उपेन्द्र कुशवाहा के एनडीए से अलग होने को लेकर पारस ने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा का वोट ट्रांसफर नहीं होता इसलिए उनके जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.