City Post Live
NEWS 24x7

एक्सक्लूसिव इंटरव्यूः तेजप्रताप के विद्रोह पर बोले साधू यादव-‘लालू लगाते हैं घर में झगड़ा’

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

एक्सक्लूसिव इंटरव्यूः तेजप्रताप के विद्रोह पर बोले साधू यादव-‘लालू लगाते हैं घर में झगड़ा’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व स्वास्थ्यमंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने जिस तरह से अपनी हीं पार्टी और परिवार के खिलाफ बगावत कर रखी है उससे राजद और लालू परिवार के अंदर घमासान की स्थिति है। तेजप्रताप की वजह से लालू परिवार में मचे इस घमासान पर तेजप्रताप यादव के मामा साधु यादव ने बयान दिया है और इस झगड़े के लिए लालू यादव को जिम्मेवार ठहराया है। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए साधू यादव ने कहा कि तेजप्रताप यादव पर मैं कुछ नहीं बोलूंगा। पहले मैं रिश्तेदार था अब मैं रिश्तेदार नहीं रहा इसलिए मेरी हैसियत सलाह देने की भी नहीं। लालू घर में झगड़ा लगाते हैं। वे आपस में अपने बेटे-बेटियों को लड़वाते हैं।

लालू परिवार की संस्कृति बिगड़ गयी है। मीसा भारती घर में सबसे बड़ी है लेकिन मीसा से भी गलती हुई है। कुछ लोग लालू परिवार में सिर फुटौव्वल करवाना चाहते हैं। साधु यादव ने कहा कि राबड़ी देवी मां हैं लेकिन वो भी नहीं समझती। तेजप्रताप यादव दर-दर की ठोकर खा रहे हैं। वो दो सीट मांग रहे हैं फिर भी उन्हें नहीं मिल रहा है। बड़े बेटे हैं तेजप्रताप यादव बावजूद उनकी डिमांड पूरी नहीं हो रही है। तेजप्रताप यादव की बात सुनी जानी चाहिए। लालू-राबड़ी की मंशा जबतक साफ नहीं होगी तबतक लालू परिवार का झगड़ा खत्म नहीं होगा। तेजप्रताप जब पार्टी के नेताओं पर हीं गंभीर आरोप लगा रहे हैं तो उन्हें पार्टी से बाहर किया जाना चाहिए। जब लोगों ने लालू-राबड़ी से यह कहा था कि साधु और सुभाष यादव पार्टी को बदनाम कर रहे हैं तो राजद से मुझे और सुभाष यादव को निकाल दिया गया।

साधु यादव ने कहा कि लालू-राबड़ी की वजह से मेरी पहचान नहीं। मैंने कभी चमचागिरी और तेल मालिश नहीं की। अगर तेजप्रताप सलाह या मदद मांगेगे तो मैं उनका साथ दूंगा। साधु यादव वाल्मिकी नगर से चुनाव लड़ने की भी तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने एक महीना पहले से हीं वाल्मिकीनगर से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी थी। सभी जातिवर्ग पर मुझे भरोसा है। सबलोगों का मुझे समर्थन है। जिस तरह से राजद में टिकटों के बंटवारे को लेकर मारामारी चल रही है। लोग एक दूसरे को भगाने और हटाने की लड़ाई चल रही है। साधु यादव ने कहा कि अगर तेजप्रताप यादव ने राजद के खिलाफ उम्मीदवार उतारा तो इससे राजद को नुकसान होगा।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.