जीत से उत्साहित बिहार कांग्रेस ने पटना में लगाये पोस्टर-‘भष्म हुई भाजपा’
सिटी पोस्ट लाइवः मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जीत के बाद कांग्रेस के फुल कांफिडेंस का असर अब बिहार में भी दिखने लगा है। जीत से उत्साहित बिहार कांग्रेस ने पटना की सड़कों पर पोस्टर लगाकर बीजेपी पर निशाना साधा है। बिहार में एक बार फिर पोस्टर वार छिड़ा है। कांग्रेस ने पटना की सड़कों पर जो पोस्टर लगाये है। उसमें लिखा है-‘हनुमान की जाति बताने पर भष्म हुई भाजपा’। जाहिर जीत से जो उर्जा कांग्रेस को मिली है उसका असर उन राज्यों में दिखने लगा है जहां कांग्रेस कमजोर है। बिहार कांग्रेस भी जीत के बाद उत्साहित है और बीजेपी सरीखे अपने राजनीतिक विरोधियो पर आक्रामक भी है।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई और इन तीनों राज्यों में कांग्रेस का सीधा मुकाबला बीजेपी के साथ जिसमें कांग्रेस ने बीजेपी को हराया। खासकर छत्तीसगढ़ में तो बीजेपी बुरी तरह पराजित हुई। जीत के बाद तीनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार है। कमलनाथ मध्यप्रदेश के, भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के और अशोक गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री बने हैं। कांग्रेस को इस जीत से 2019 के लोकसभा चुनाव में कितना फायदा होगा या फिर जीत के सिलसिले को कांग्रेस 2019 में कितना आगे बढ़ा पायेगी यह तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन इतना जरूर है कि जीत के बाद उर्जा से लबरेज कांग्रेस जोश में है और बेहद आक्रामक तरीके से अपने विरोधियों पर हमलावर है। पटना का पोस्टर वार उसी आक्रमकता की वानगी भर है।
Comments are closed.