महागठबंधन में बम फोड़ने के बाद पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने रद्द की प्रेस कॉन्फ्रेंस, नेताओं के साथ कर रहे बैठक
महागठबंधन में बम फोड़ने के बाद पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने रद्द की प्रेस कॉन्फ्रेंस, नेताओं के साथ कर रहे बैठक
सिटी पोस्ट लाइव– बिहार के पूर्व सीएम सह हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने महागठबंधन में आज बड़ा बम फोड़ दिया है. मांझी ने आज कहा कि तेजस्वी यादव राजद के नेता हैं महागठबंधन के नेता नहीं है. महागठबंधन का नेता कौन होगा यह महागठबंधन के सहयोगी दलों की बैठक के बाद तय होगा. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के सभी सहयोगी दल यह तय करेंगे कि महागठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा. अपने इस बयान से महागठबंधन के अंदर बवाल बढ़ाने वाले पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी कैंसिल कर दिया है. वे पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ लंबी बैठक कर रहे हैं.
आपको बता दें कि जीतनराम मांझी ने आज अपने आवास पर पार्टी की हार को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई थी।बैठक में हार के कारणों की समीक्षा की गई।समीक्षा के बाद राष्ट्रीय अद्यक्ष जीतनराम मांझी को प्रेस कांफ्रेंस करना था, लेकिन पीसी से कुछ देर पहले अपने प्रस्तावित पीसी को रद्द कर दिया। बताया जाता है कि प्रेस काफ्रेंस में तेजस्वी से जुड़े सवाल से बचने के लिए जीतनराम मांझी ने अपना पीसी रद्द कर दिया है।
Comments are closed.