सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा आज बीजेपी करेगी. बीजेपी ने दूसरे चरण के 46 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची फाइनल कर ली है. पार्टी सूत्रों के अनुसार जिन्हें चुनावी मैदान में उतारा जाना है उन्हें तैयारी करने के लिए बोल दिया गया है. शनिवार की देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में हुई चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लग गयी.
इस बैठक में बैठक में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव, चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल समेत कई नेता शामिल हुए. बैठक में शामिल एक नेता के अनुसार उम्मीदवार तय हो गए हैं और आज उनके नाम की सूची सामने आ जायेगी. गौरतलब है कि दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान 3 नवम्बर को होना है.
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज में 94 सीटों पर चुनाव होना है. इनमे से बीजेपी 46 सीटों पर चुनाव लडेगी.दूसरे चरण में बीजेपी की कई महत्वपूर्ण सीटें हैं, जिनमें राजधानी पटना की कई सीटें भी शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार आज पटना में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में सूची जारी कर दी जायेगी. सूची जारी होने का इंतज़ार उम्मीदवार कर रहे हैं. एक एक दिन उनके लिए एक एक साल की तरह गुजर रहा है.
Comments are closed.