City Post Live
NEWS 24x7

राजद विधायक भाई विरेन्द्र ने खोला राज पटना पहुंचने के बाद भी सदन क्यों नहीं पहुंच रहे तेजस्वी?

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

राजद विधायक भाई विरेन्द्र ने खोला राज पटना पहुंचने के बाद भी सदन क्यों नहीं पहुंच रहे तेजस्वी?

सिटी पोस्ट लाइवः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपना अज्ञातवास खत्म कर पटना लौट आए हैं बावजूद इसके यह सवाल लगातार उठ रहा है कि तेजस्वी यादव पटना में होने के बाद भी सदन क्यों नहीं आ रहे हैं। राजद विधायक भाई विरेन्द्र ने यह राज खोल दिया है। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकातं प्रत्यूष से बातचीत करते हुए भाई विरेन्द्र ने कहा कि तेजस्वी यादव दिल्ली में थे उनकी तबियत खराब थी। तबियत ठीक होने के बाद वे पटना लौटे। सदन आना चाहते थे लेकिन उनके घुटने में दर्द हुआ जिसकी वजह से वे सदन न हीं आ पा रहे हैं।

डाॅक्टरांे ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। यह खबर भी लगातार सामने आ रही है कि तेजस्वी यादव तेजप्रताप यादव से नाराज हैं और लोकसभा चुनाव में तेजप्रताप की भूमिका को लेकर भी तेजस्वी के अंदर गुस्सा है इसलिए उन्होंने लालू के सामने यह शर्त रखी है कि तेजप्रताप यादव पर कारवाई हो। भाई विरेन्द्र ने ऐसी खबरों को खारिज किया है।

उन्होंने कहा कि राजनीतिक विरोधियों द्वारा अफवाह फैलाया जा रहा है। तेजस्वी ने कोई शर्त नहीं रखी है। पार्टी की अनुशासन समिति ऐसे मामलों को देखती है और अनुशासन समिति की अनुशंसा पर हीं पार्टी कार्रवाई करती है। मुझे यह जानकारी नहीं है कि तेजप्रताप यादव के खिलाफ कोई शिकायत अनुशासन समिति के पास गयी है कि नहीं। पीएम मोदी की तारीफ किये जाने के मामले में भाई विरेन्द्र ने कहा कि जब भी कोई अच्छा काम करता है तो राजद तारीफ करती है। नीतीश कुमार भी जब अच्छा काम कर रहे थे तो राजद ने उनका साथ दिया था। धारा 370 पर बीजेपी का साथ नहीं देगी राजद। नीतीश अगर साथ आना चाहते हैं हम उनको साथ लेने के लिए तैयार हैं।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.