सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी 02 मई को मधुपुर विधानसभा उप चुनाव को लेकर होने वाले मतगणना के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में आज बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार से किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा मतगणना को लेकर की जाने वाली तैयारियों, मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी, संबंधित अधिकारियों, कर्मियों के प्रशिक्षण व सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश के अलावा कोविड नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को 02 मई को होने वाले मतगणना को लेकर सभी तैयारियों को ससमय पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया, ताकि मतगणना के दिन किसी प्रकार की समस्या या कठिनाई किसी को न हो। साथ ही उपायुक्त ने कोविड नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त अधिकारियों व कर्मियों को दूसरे चरण का प्रशिक्षण पालीवार तरीके से देने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
Comments are closed.