City Post Live
NEWS 24x7

विधानमंडल के शीतकालीन सत्र : आंदोलन करेंगे बिहार के नियोजित शिक्षक

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

विधानमंडल के शीतकालीन सत्र : आंदोलन करेंगे बिहार के नियोजित शिक्षक

सिटी पोस्ट लाइव : जैसे जैसे विधान सभा चुनाव करीब आता जा रहा है, नियोजित शिक्षक अपनी मांगों को लेकर अपना आन्दोलन तेज करने की तैयारी करने लगे हैं. बिहार के शिक्षक (Bihar Teachers) अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक बार फिर से आंदोलन(Agitaion) की तैयारी में जुट गए हैं. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ (Teachers Association) की ओर से विधानमंडल सत्र के दौरान विरोध-प्रदर्शन का फैसला ( decision ) लिया गया है. शिक्षक विधान मंडल (Legislature) के समक्ष तीन दिवसीय धरना का आयोजन करेंगे.

नियोजित शिक्षक ( contract teachers ) पटना में  26 नवम्बर से लेकर 28 नवम्बर तक विरोध प्रदर्शन ( agitation ) करेगें. नियोजित शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों (Librarian) के चार वर्षों से लंबित सेवा शर्त नियमावली के निर्धारण, सातवां वेतन आयोग की अनुशंसा के आलोक में वेतनमान लागू करने सहित विभिन्न लंबित मांगों ( demands ) को लेकर शिक्षक आंदोलन के मूड में हैं. प्रखंड से लेकर राज्यस्तर तक के शिक्षक और पुस्तकालयाध्यक्ष इस प्रदर्शन में शामिल होंगे.

सचिव मंडल की आपातकालीन बैठक में शिक्षकों के इस आंदोलन को लेकर फैसला लिया गया. शिक्षकों ने कहा कि शिक्षकों की लंबित मांगों को लेकर लगातार सरकार का ध्यान आकृष्ट  किया जाता रहा है लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री की घोषणा और सरकार के आदेश के बावजूद भी सातवां वेतनमान की अनुशंसा के अनुरुप वेतनमान तथा सेवाशर्त नियमावली लागू करने में विभाग विफल रहा है.

सरकार के इस नकारात्मक रवैये से शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों में आक्रोश है. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता अभिषेक कुमार कहा कि शिक्षकों का ये तीन दिवसीय धरना और प्रदर्शन बिल्कुल शांतिपूर्ण रहेगा. 26 नवंबर को पूर्णिया, कोशी, तिरहुत प्रमंडल, 27 नवंबर को मुंगेर, दरभंगा और भागलपुर प्रमंडल तथा 28 नवंबर को पटना, मगध, सारण प्रमंडल के शिक्षक, पुस्तकालयाध्यक्ष सहित प्रखंड से प्रमंडल स्तर के सभी संघीय पदाधिकारी भाग लेंगे.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.