City Post Live
NEWS 24x7

संजय झा और राधामोहन शर्मा बिहार विधान परिषद के लिए निर्विरोध चुने गये

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

संजय झा और राधामोहन शर्मा बिहार विधान परिषद के लिए निर्विरोध चुने गये

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधान परिषद के चुनाव में संजय झा और राधामोहन शर्मा को निर्विरोध बिहार विधान परिषद का सदस्य चुन लिया गया है। संजय झा बीजेपी के प्रत्याशी के थे तो राधामोहन शर्मा जेडीयू के प्रत्याशी थे। जेडीयू-बीजेपी के इन दोनो प्रत्याशियों का चयन निर्विरोध हुआ है। बिहार की जिन दो सीटों पर चुनाव हुए. वह भाजपा एमएलसी सूरजनंदन प्रसाद और राजद के सैयद खुर्शीद मोहम्मद मोहसीन के असामयिक निधन से रिक्त हुए थे.आज यानि शुक्रवार को बीजेपी के राधा मोहन शर्मा और जेडीयू के उम्मीदवार संजय झा को सर्टिफिकेट भी सौंप दिया गया.

गौरतलब हो कि बिहार की दो विधान परिषद सीटों पर उपचुनाव के लिए जेडीयू से संजय झा और बीजेपी से राधा मोहन शर्मा ने बीते मंगलवार को अपना पर्चा दाखिल किया था. जिसपर सात जून को इन सीटों पर चुनाव होता, लेकिन बीते मंगलवार को नोमिनेशन दाखिल करने के अंतिम दिन तक किसी और उममीदवारों ने अपना नॉमिनेशन नही भरा था. जिस वजह से दोनों निर्विरोध चुन लिया गए. जहानाबाद के रहने वाले राधामोहन शर्मा बिहार भाजपा के प्रदेश महामंत्री भी है और सीमांचल के सभी लोकसभा क्षेत्र के साथ भागलपुर लोकसभा क्षेत्र भी ये देख रहे थे. ABVP से अपना राजनीतिक सफर शुरू करने वाले राधामोहन शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने प्रदेश महामंत्री बनाया था.

राधामोहन शर्मा बिहार के जहानाबाद के सदर प्रखंड के पिंजौर गांव के रहने वाले हैं.जदयू के संजय झा दूसरी बार, जबकि राधामोहन शर्मा पहली बार विधान परिषद के सदस्य बने हैं. संजय झा का कार्यकाल 6 मई 2024 तक, जबकि शर्मा का 6 मई 2020 तक होगा. दोनों को निर्वाचन का प्रमाण पत्र चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक संजय अग्रवाल तथा सहायक निर्वाची पदाधिकारी भूषण झा के समक्ष दिया गया.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.