City Post Live
NEWS 24x7

चार्जशीट के बावजूद कन्हैया बेगूसराय से ही लड़ेंगे चुनाव, लालू यादव से CPI करेगी बात

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

चार्जशीट के बावजूद कन्हैया बेगूसराय से ही लड़ेंगे चुनाव, लालू यादव से CPI करेगी बात

सिटी पोस्ट लाइव : जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार भले ही बेगूसराय पर अपनी दावेदारी नहीं कर रहे हों, लेकिन सीपीआई ने साफ़ कर दिया है कि कन्हैया बेगूसराय से ही चुनाव लड़ेंगे. इसके लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से लगातार बातचीत जारी है. पार्टी ने इस बात से साफ इनकार किया कि राजद कन्हैया कुमार को सपोर्ट नहीं करेगा. जानकारी के मुताबिक पार्टी लगातार लालू यादव से संपर्क में है और जल्द ही पार्टी के नेता रिम्स जाकर लालू से मुलाकात करेंगे और पार्टी के लिए तीन सीटों की मांग करेंगे. इसके साथ ही राजद और CPI के बीच राज्य के वर्तमान हालात और सीट शेयरिंग से संबंधित मुद्दों पर भी बात होगी. CPI ने कहा कि चार्जशीट के बावजूद कन्हैया कुमार बेगूसराय से ही चुनाव लड़ेंगे.

गौरतलब है कि महागठबंधन में अबतक सीटों का बंटवारा औपचारिक तौर पर नहीं किया गया है. जिसे लेकर बिहार की राजनीति में गर्माहट देखने को मिल रही है. इससे पहले कन्हैया को महागठबंधन में बेगूसराय से अपना उम्मीदवार न स्वीकार किये जाने के सवाल पर खुद कन्हैया ने कहा कि, जब मैंने अपनी दावेदारी ही नहीं की है तो फिर स्वीकार या अस्वीकार करने की बात कहां से आती है. हम अभी जन सरोकार से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए लोगों के बीच जा रहे हैं और जनमानस से संवाद के माध्यम से लोगों की परेशानियों को समझने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही कन्हैया कुमार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार फ्रस्ट्रेशन में काम कर रही है और इसी वजह से मुझ पर चुनाव से ठीक पहले चार्जशीट दाखिल की गई है.

वहीँ आज बेगूसराय जिले के तेघड़ा प्रखंड के बदलपुरा गांव में कॉमरेड विष्णु देव मिश्र की श्रद्धांजलि सह संकल्प समारोह का आयोजन किया गया. इस संकल्प समारोह में जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार समेत भाकपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया. समारोह को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि आज कुछ लोग लोकतंत्र को कब्जा करना चाहते हैं, लोकतंत्र में हमें सबसे बड़ा हथियार वोट का मिला है. इसमें ना तो कोई बड़ा है ना ही कोई छोटा है। सब का वोट एक समान है. इसीलिए तो 5 साल के बाद बड़ा से बड़ा नेता भी हाथ जोड़कर वोट मांगने आते हैं. आज जरूरत है इस लोकतंत्र को जिंदा रखने की. कन्हैया के सभा में आज सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे, जहां कन्हैया कुमार का भव्य स्वागत किया गया.

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने सोमवार को जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के खिलाफ देशद्रोह के मामले में दिल्ली की पटियाला हाऊस कोर्ट में चार्जशीट दायर किया है. कन्हैया कुमार पर छात्रों के समूह का नेतृत्व करने का आरोप है जो देश विरोधी के स्लोगन के साथ नौ फरवरी 2016 को जेएनयू कैम्पस में नारेबाजी कर रहे थे. हालांकि इन सबके बावजूद तेजस्वी ने कन्हैया का सपोर्ट किया था. तेजस्वी ने कन्हैया कुमार का सपोर्ट करते हुए कहा कि “जो बीजेपी के खिलाफ बोलता है उसपर मुकदमा होता है. हमारे फील्ड के लोगों के साथ ऐसा ही हो रहा है.”

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.