City Post Live
NEWS 24x7

निर्वाचन एक निष्पक्ष व्यवस्था, सभी का सहयोग जरूरी : निर्वाची पदाधिकारी

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

निर्वाचन एक निष्पक्ष व्यवस्था, सभी का सहयोग जरूरी : निर्वाची पदाधिकारी
सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: खूंटी जिले में पड़ने वाले दो विधानसभा क्षेत्रों तोरपा व खूंटी के मतों की गिनती कड़ी सुरक्षा के बीच 23 दिसम्बर को कमंता स्थित बाजार समिति के गोदाम में होगी। झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सात दिसम्बर को मतदान हुआ था। मतगणना के लिए प्रतिनियुक्त मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, माईक्रो ऑब्जर्वर का जिला स्तरीय प्रशिक्षण बालिका मध्य विद्यालय के ऑडिटोरियम में बुधवार को आयोजित किया गया। मास्टर ट्रेनरों द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से कंट्रोल यूनिट में गणना कैसे की जाए, गणना के पश्चात् उसका संधारण कैसे करें आदि आवश्यक प्रक्रियाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही पोस्टल बैलेट की गणना करने की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रशिक्षण के दौरान पीपीटी के माध्यम से पोस्टल बैलेट पेपर की गणना, ईवीएम की कंट्रोल यूनिट के मतों की गणना तथा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से रैंडम प्रक्रिया से चयनित पांच मतदान केंद्रों की कंट्रोल यूनिट के मत तथा वीवीपैट की पर्चियों के मिलान की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। इस मौके पर खूंटी (सु) निर्वाची पदाधिकारी प्रणब कुमार पाल ने बताया कि निर्वाचन एक निष्पक्ष व्यवस्था है। हमारा उद्देश्य है कि मतगणना के कार्य को सुव्यवस्थित रूप से पूर्ण करने में हम सब समन्वय स्थापित कर कार्य करें और सफलता हासिल करें। उन्होंने बताया कि प्रत्येक टेबल पर तीन कर्मी प्रतिनियुक्त होंगे, एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक तथा एक माइक्रो ऑब्जर्वर होंगे, जिनके टेबल पर ईवीएम फ्लो-चार्ट के अनुसार कंट्रोल यूनिट उपलब्ध कराई जाएगी। सबसे पहले उस कंट्रोल यूनिट पर लगे एड्रेस टैग से आश्वस्त हो लेंगे कि उसी मतदान केंद्र का है तथा मतगणना एजेंट को भी आश्वस्त कर देंगे। इसके बाद बाॅक्स से कंट्रोल यूनिट निकालकर मतगणना करेंगे तथा परिणाम का संधारण प्रपत्र 17 ‘ग’ के पार्ट-2 में संधारित करेंगे तथा मतगणना सहायक, पर्यवेक्षक एवं माइक्रो ऑब्जर्वर के हस्ताक्षर के साथ यह अंत में अंकित किया जाएगा कि जिस टेबल पर जो कंट्रोल यूनिट मतगणना हेतु लाई गई, वह उसी निर्धारित मतदान केंद्र की थी तथा एजेंट से हस्ताक्षर ले लेंगे। तोरपा के निर्वाची पदाधिकारी अरविंद कुमार ने निर्देश दिए कि मतगणना स्थल पर कोई भी कर्मी मोबाइल फोन या इलेक्ट्राॅनिक गैजेट लेकर नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि मतगणना का कार्य निष्पक्षता और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने की जिम्मेदारी सभी की है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.