गिरिराज ने कहा- वक्त आने पर तय होगा ,कौन होगा बिहार चुनाव का चेहरा
गिरिराज सिंह बोले- केंद्र सरकार अब लाचार नहीं, कश्मीर को करेंगे पत्थरबाज़ी मुक्त
सिटी पोस्ट लाईव : बीजेपी को पीडीपी से छुटकारा क्या मिला बीजेपी के नेताओं ने यह दावा करना शुरू कर दिया है कि अब जम्मू कश्मीर में पत्थर नहीं चलेगा .केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कहना है कि जम्मू कश्मीर अब ‘पत्थरबाज़ी मुक्त’ होगा, क्योंकि अब केंद्र सरकार लाचार नहीं है. गिरिराज सिंह ने कहा कि बीजेपी ने पीडीपी के साथ बेहतर ढंग से सरकार चलाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली ,वजह जग-जाहिर है .कौन आतंक के साथ खड़ा है और कौन आतंक के खिलाफ . गिरिराज सिंह की मानें तो बीजेपी अयोध्या में राम मंदिर बनवाने के अपने मुद्दे से पीछे नहीं हतानेवाली है.गिरिराज सिंह ने कहा कि आगामी चुनावों में देश का विकास प्रमुख अजेंडा जरुर रहेगा लेकिन राम मंदिर का मुद्दा पीछे नहीं छूटेगा .
राहुल गांधी पर अपने दिए गए विवादित बयानॉन को जायज ठहराते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल मुंह में सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए हैं. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग पर सवाल करते हैं लेकिन खुद की विदेश यात्राओं की जानकारी नहीं देते. उन्होंने कहा कि राहुल 56 दिन विदेश में रहे थे इस दौरान उन्होंने क्या किया इसकी जानकारी सार्वजनिक करें. भड़काऊ बयान के सवाल उन्होंने कहा कि अगर हिंदू को गाली देना और सुनना सेक्युलरिज़्म है तो एसा सेक्युलरिज़्म उन्हें मंजूर नहीं .अलाप्संख्यकों पर जनसख्या के बहाने हमला करनेवाले गिरिराज सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि ‘देश के कई हिस्से में अल्पसंख्यक आबादी बढ़ रही है. अगर ऐसा ही रहा तो यह ठीक नही होगा. हिंदुत्व भारत की आत्मा है, जहां-जहां हिंदुत्व कमज़ोर हुआ वहां संकट बढ़ा.’
हाल ही में चर्च और मस्जिद पर दिए गए अपने विवादित बयान पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वो कट्टरपंथी नहीं हैं लेकिन जो लोग मस्जिद, बड़े-बड़े शिक्षण संस्थान में बैठ कर ‘हिंदुस्तान के टुकड़े होंगे इंशा अल्लाह’ कहते हैं. चर्च और मस्जिद से फ़तवा जारी कर मोदी को हराने की अपील करते हैं उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.अगर वो ऐसा करेगें तो मंदिरों से भी जबाब में ऐसी आवाज ही निकलेगी .मुसलमानों को पाकिस्तान भेंज देने के अपने बयान पर सफाई देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि ‘मैं किसी को भी पाकिस्तान नहीं भेजता लेकिन जो लोग पाकिस्तान परस्त है और पाकिस्तान जाकर हिंदुस्तान के ख़िलाफ़ बोलते हैं उन्हें कोई क्यों नही कोई रोकता –टोकता है.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंच शेयर न करने के सवाल के जबाब में उन्होंने कहा-“ अब कौन मंच शेयर करता है नहीं करता है यह वो जाने. बकौल गिरिराज, ‘न तो सुस्त हूं और न ही शांत. मुखर हूं और मुखर रहूंगा.’
लोकसभा चुनाव में बिहार में चेहरे को लेकर चल रही खींचतान पर नवादा सांसद ने सधा हुआ जवाब देते हुए कहा कि देश के सबसे बड़े चेहरे तो नरेंद्र मोदी ही हैं. लेकिन विधानसभा चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा इस पर उन्होंने कहा कि इसका फैसला वक्त करेगा.जाहिर है बीजेपी ने अभीतक तय नहीं किया है कि वो चेहरा नीतीश कुमार का ही होगा .जेडीयू और बीजेपी के बीच कुछ मुद्दों को लेकर चल रही खींचतान पर उन्होंने कहा कि ऐसा तो चलता रहता है. सीटों के बंटवारे के बारे में पूछे जाने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि मिल बैठकर फैसला हो जाएगा.
Comments are closed.