सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन ने लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली है. जिसकी जांच करने अब EC की टीम बिहार आने वाली है. जानकारी अनुसार एक से दो दिनों के भीतर टीम बिहार का दौरा करेगी, इतना ही नहीं इसी दौरान चुनाव की तारीखों का ऐलान भी हो जायेगा. बता दें आगामी 29 नवंबर तक बिहार में नयी विधानसभा का गठन कर लिया जाना है. इसलिए पुख्ता तैयारियों को लेकर आश्वस्त हो जाने के बाद आयोग जल्द ही चुनाव की तारीखों के ऐलान कर सकता है.
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा की अगुवाई में चुनाव आयोग की टीम अगले एक-दो दिन में बिहार यात्रा कर सकती है और इसके बाद कभी भी चुनाव की घोषणा होने की उम्मीद है. बता दें कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन से चार चरणों में चुनाव करवाये जा सकते हैं. सूत्रों से जो जानकारी सामने आ रही है, उसके अनुसार अक्टूबर महीने के दूसरे पखवाड़े से लेकर यह चुनाव नवंबर महीने के पहले पखवाड़े में करवाया जा सकता है. हालांकि, देश के अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में चुनाव आयोग के सामने महामारी के इस दौर में चुनाव कराना बड़ी चुनौती है.
बताते चलें बिहार में चुनाव की तारीखों को आगे बढ़ाने के लिए विपक्षी पार्टियों ने काफी जोर लगाया. उनका कहना था कि कोरोना महामारी में चुनाव करवाना मतलब लोगों की जान को जोखिम में डालने जैसा है. इस महामारी में वोट प्रतिशत में भी कमी आ सकती है. लेकिन इसके बावजूद आयोग ने चुनाव को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी. और अब आयोग की टीम बिहार आ रही है. जो चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के बाद 25 सितम्बर को चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकते हैं.
Comments are closed.