सिटी पोस्ट लाइव: पटना सिटी के तख्त श्री हरिमंदिर जी की प्रबंध कमेटी का चुनाव हुआ शुरू,शाम में होगी परिणाम की घोषणा. पटना सिटी के तख्त श्री हरि मंदिर प्रबंधक कमेटी का चुनाव आज सुबह 7 बजे से शांतिपूर्वक शुरू हुआ. मतदान के बाद उसी दिन मतगणना की प्रक्रिया भी पूरी की जायेगी. जिसके बाद देर शाम चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी. आपको बता दें कि चार जगहों पर सात मतदान केंद्र बनाये गये हैं. मतपत्र को गुरुमुखी, हिंदी व अंग्रेजी में प्रकाशित किया जा रहा है. मतदान के दिन संबंधित विद्यालय में अवकाश घोषित किया गया है.
गौरतलब है कि इस से पहले चुनाव को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां कल पूरी कर ली गई थी. .जिसके बाद भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान कर्मियों के बीच मतदान सामग्री का वितरण कर उन्हें मतदान केंद्रों पर भेजा दिया गया था. इससे पूर्व निर्वाची पदाधिकारी सह पटना सिटी अनुमंडलाधिकारी ने सभी मतदान कर्मियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किया था. इस दौरान सिटी एसडीओ ने बताया था कि- “चुनाव को लेकर कुल 7 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, और सभी मतदान केंद्रों पर दंडाधिकारी और सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है.” आपको बता दें कि मतदान व मतगणना के समय वीडियोग्राफी भी की जायेगी. वहीँ एसडीओ ने सिटी पोस्ट लाइव के रिपोर्टर से बात करते हुए बताया कि – “पांचों हलकाें के लिए चार भवनों में सात मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इनमें हलका संख्या एक व तीन में दो-दो केंद्र हैं, जबकि उत्तर व दक्षिण बिहार के लिए भी दो केंद्र बनाये गये हैं. चुनाव के लिए नियुक्ति किये गये प्रेक्षक की उपस्थिति में मतों की गिनती होगी.
Comments are closed.