‘कुशवाहा’ के बयान पर चुनाव आयोग का आ गया है रिएक्शन-‘हर परिस्थिति से निपटने को तैयार हैं’
सिटी पोस्ट लाइवः रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के खून-खराबे वाले बयान पर अब चुनाव आयोग का रिएक्शन भी सामने आ गया है। आयोग की ओर से साफ किया गया है कि प्रशासन हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है। आयोग ने कहा है कि प्रशासन हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. चुनाव आयोग ने आगे कहा उपेन्द्र कुशवाहा ने क्या कहा है इस बात की जानकारी हमें नहीं मिली है.उन्होंने प्रशासन हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.
चुनाव आयोग का यह बयान तब आया है जब प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उपेन्द्र कुशवाहा ने एक विवादित बयान दे दिया है.गौरतलब है कि मंगलवार को महागठबंधन ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस किया. इस दौरान रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने एग्जिट पोल पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक्जिट पोल से भ्रम पैदा करने की कोशिश हो रही है. बीजेपी के नेता षडयंत्र कर रहे हैं. उसी षडयंत्र का हिस्सा एक्जिट पोल है. मनोवैज्ञानिक दवाब बना रहे. हम एक्जिट पोल को सिरे से खारिज करते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि पहली बार रिजल्ट लूट का प्रयास किया जा रहा है, जो इतिहास में पहली बार हो रहा है. लेकिन बीजेपी कुछ नहीं चलने वाला है. जो रिपोर्ट है जिसमें अधिकांश सीट पर हम जीत रहे हैं. रिजल्ट लूट की घटना हुई तो हथियार भी उठा सकते हैं.
Comments are closed.