चुनाव आयोग ने माना, पीएम ने नहीं किया आचार संहिता का उल्लंघन, दी क्लीन चिट
सिटी पोस्ट लाइव: आचार संहिता उल्लंघन के मामले में चुनाव आयोग से पीएम मोदी को बड़ी राहत मिली है. आयोग ने माना है कि प्रधानमंत्री ने कोई आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है इसलिए चुनाव आयोग की तरफ से प्रधानमंत्री को इस मामले में क्लीन चिट दे दी गई है. इस मामले को लेकर लगातार कई दिनों से राजनीति गर्म थी और सियासी बवाल खड़ा हो गया था. लेकिन अब आयोग ने कहा है कि पीएम मोदी ने आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया। इस मामले पर पिछले कुछ दिनों से काफी सियासी विवाद चल रहा था और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था।
आखिरकार मंगलवार को चुनाव आयोग ने हाई लेवल मीटिंग के बाद पीएम के खिलाफ शिकायत की जांच की और उन पर लगे आरोपों को खारिज किया। इस मामले में कांग्रेस की सांसद सुष्मिता देव ने आयोग पर जानबूझकर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की अपील की थी। हालांकि आयोग ने बीजेपी प्रेसीडेंट अमित शाह और कांग्रेस प्रेसीडेंट राहुल गांधी के खिलाफ लगे आरोप पर कोई फैसला नहीं लिया।
Comments are closed.