पवन वर्मा के लेटर बम से जेडीयू में भूचाल, नीतीश को बीजेपी से दोस्ती पर विचार की दी नसीहत
सिटी पोस्ट लाइवः जेडीयू के राज्यसभा संासद और पार्टी के बड़े नेता पवन वर्मा ने लेटर बम फोड़ दिया है। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखकर बीजेपी के साथ गठबंधन पर विचार करने को कहा है। पवन वर्मा सीएबी यानि सिटीजन अमेंडमेंट बिल को लेकर भी अपनी पार्टी की मुखालफत कर चुके हैं। नीतीश कुमार को लिखी अपनी चिट्ठी में पवन वर्मा ने यह खुलासा भी किया है कि खुद नीतीश कुमार ने कई बार यह स्वीकार किया है कि बीजेपी ने उन्हें कई मौकों पर अपमानित किया है।
पवन वर्मा ने चिट्टी लिख है कि जब आप महागठबंधन को लीड कर रहे थे तब आपने ही कहा था RSS मुक्त भारत, लेकिन अब आपकी सोच कैसे बदल गई है? जेडीयू के सीनियर लीडर पवन वर्मी ने चिट्ठी में साफ तौर पर लिखा है कि आपने कई बार इस बार जिक्र किया है कि बीजेपी की लीडरशीप देश को खतरनाक हालत में ला रही है.पवन वर्मा ने चिट्ठी में यह भी दावा किया है कि सीएम नीतीश ने उनके सामने खुद माना है कि बीजेपी का वर्तमान नेतृत्व कई मौकों पर अपमानित कर चुका है. आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी और जेडीयू मिलकर चुनाव लड़ रही है.इसको लेकर जेडीयू ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जो स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है उसमें जेडीयू के सीनियर लीडर पवन वर्मा का नाम शामिल नहीं किया गया है.
Comments are closed.