City Post Live
NEWS 24x7

भाजपा सांसद ने लिखी चिठ्ठी, कहा-कर्तव्यहीन एवं निष्क्रिय पुलिस अधीक्षक को निलंबित किया जाए

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की नीतीश सरकार जिसे सुशासन की सरकार कहते हैं, इस बार के चुनाव खत्म होते ही अपराधिक वारदातों में बाढ़ आ गई. जहां एक तरफ सीएम खुद लॉ एंड ऑर्सडर पर समीक्षा बैठक कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ अपराधी लगातार बड़ी वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए हैं. इसे लेकर अब खुद सांसद भी मैदान में उतर गए हैं और बढती अपराधिक घटनाओं के लिए पुलिस अधीक्षक को जिम्मेवार मान रहे हैं. यही वजह है कि भाजपा सांसद छेदी पासवान ने रोहतास जिले में लगातार बढ़ रहे अपराधिक वारदातों से परेशान होकर वहां के एसपी सत्यवीर सिंह को निलंबित करने की मांग करते हुए सीएम नीतीश कुमार  के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है.

अपने पत्र में उन्होंने रोहतास जिला में पिछले 3 दिनों में 5 हत्याओं के जिक्र करते हुए कहा है कि रोहतास के एसपी सत्यवीर सिंह फिलहाल जिले में अपराध रोकने में सक्षम नहीं है.  उन्होंने एसपी को निष्क्रिय तथा कर्तव्यहीन बताते हुए यहां से हटाने की मांग की है. उन्होंने लिखा कि पत्र के माध्यम से अवगत कराना चाहूंगा कि मेरे संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत जिला रोहतास के पुलिस अधीक्षक (श्री सत्यवीर सिंह) की निष्क्रियता के कारण जिले में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है इधर हाल के 3 दिनों के अंदर जिले में एक पेट्रोल पंप मालिक सहित पांच लोगों की दिनदहाड़े हत्या हो चुकी हैं जिससे आम लोगों में आक्रोश व्याप्त है. आए दिन समाचार पत्रों में भी लगातार हो रही हत्याओं की खबरें प्रकाशित होती रहती हैं जिसके कारण राज्य सरकार की छवि धूमिल हो रही है. उप पुलिस अधीक्षक (सत्यवीर सिंह) पिछले 2 वर्षों से जिला रोहतास बिहार में स्थापित हैं कृपया ऐसे कर्तव्यहीन एवं निष्क्रिय पुलिस अधीक्षक को निलंबित किया जाना चाहिए.

बता दें पिछले दिनों रोहतास में कई अपराधिक घटनाएं हुई हैं. जिसमें एक पेट्रोल पम्प मालिक की हत्या भी हुई थी. घटना बक्सर-सासाराम पथ स्थित कोचस बाजार में पेट्रोल पंप से कैश लेकर बैंक जाने के दौरान पेट्रोल पंप मालिक राहुल कुमार से नगद लूटने का प्रयास किया, जिसका विरोध किए जाने पर गोली मार दी।घटनास्थल पर ही पेट्रोल पंप मालिक राहुल कुमार कुशवाहा की मौत हो गई। वहीं काराकाट के जोरावरपुर पुल के पास रिटायर्ड फौजी की लूट के दौरान हत्या कर दी गई थी. इतना ही नहीं व्यवसाइयों से से भी कई लूट की वारदात हुई. जिसे लेकर व्यवसाइयों में अबतक आक्रोश है. जबकि पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की धमकी दी है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.