केंद्र सरकार की कमजोरी के कारण पाकिस्तान इतना दिखा रहा है हिम्मत : मीरा कुमार
सिटी पोस्ट लाइव : पुलवामा आतंकी हमले के बाद से देश में आतंकियों के साथ साथ पाकिस्तान के खिलाफ लोगों के दिल में आग जल रही है. एक तरफ आम नागरिक सड़कों पर उतरकर पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. तो दूसरी तरफ विपक्ष भी केंद्र सरकार पर आक्रमक है. एक बार फिर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला किया है. मीरा कुमार ने कहा कि अब पूरा विश्व जानता है कि आतंकवाद का जन्म स्थान पाकिस्तान है.
ऐसे में केंद्र सरकार को अंतरराष्ट्रीय समुदाय को साथ लेकर पाकिस्तान पर कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठी सरकार की कमजोरी की वजह से पाकिस्तान इतना हिम्मत दिखा रहा है. मीरा ने सासाराम में कहा कि आखिर हम में इतनी क्या कमजोरी हो गई कि पाकिस्तान जैसा मुल्क अब भारत के सामने हिम्मत दिखा रहा है.
मीरा कुमार ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि जब उनके पिता बाबू जगजीवन राम रक्षा मंत्री थे, तो पाकिस्तान को मच्छर की तरह मसल कर फेंक दिया गया था. उन्होंने कहा कि तब पाकिस्तान को दो फाड़ कर दिया गया था. आज फिर से पाकिस्तान को सबक सिखाने का वक्त आ गया है. ऐसे में पाकिस्तान को फिर से दो भाग में बांटा जाए. उन्होंने कहा कि इसमें विपक्षी ही नहीं बल्कि पूरा देश सरकार के साथ खड़ी है. लेकिन पाकिस्तान के बढ़ते दुस्साहस का कारण कहीं न कहीं केंद्र में बैठी कमजोर इच्छा शक्ति वाली सरकार है.
Comments are closed.