एक्सक्लूसिव इंटरव्यूः पीने वालों को पीने का बहाना चाहिए, खिसियानी बिल्ली खंभा नोच रही’
सिटी पोस्ट लाइवः चुनाव खत्म होने के बाद सभी राजनीतिक दलों सहित पूरे देश को 23 मई को आने वाले नतीजों का इंतजार है। राजनीतिक दलों की ओर से लगातार प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ से एक्सक्लूसिव बातचीत में लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने कहा कि कुल लोग फर्स्ट इयर के स्टुडेंट के समान खुद को हीं हीरो समझ रहे थे लेकिन उनको नतीजों के बाद पता चल जाएगा कि वे हीरो हैं।
पासवान ने कहा कि चुनाव के दौरान सबसे ज्याद मोदी फैक्टर ने काम किया है। उन्होंने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि बिहार में 40 में 40 सीटों पर एनडीए जीत दर्ज करेगा। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गठबंधन एकजुट रहेगा। चिराग पासवान को मंत्री बनाये जाने को लेकर रामविलास पासवान ने कहा कि लोजपा संसदीय बोर्ड के चेयरमैन है और इसका फैसला संसदीय बोर्ड कर लेगा।
नरेन्द्र सिंह और रामा सिंह जैसे नेता जिन्होंने कथित रूप से चिराग पासवान को हराने की कोशिश की उनके बारे में लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे लोगों को जनता खुद हीं नकार रही थी। नरेन्द्र सिंह हमसे मिलने आए थे हमने कहा कि अगर बिना शर्त समर्थन करना है तो करें। विपक्ष द्वारा चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाये जाने पर उन्होंने कहा कि पीने वालों को पीने का बहाना चाहिए। खिसियानी बिल्ली खंभा नोच रही है। गर्मी में चुनाव कराने को लेकर रामविलास पासवान ने कहा कि इतनी गर्मी में चुनाव नहीं होना चाहिए इसके लिए सभी दलों को एकसाथ बैठक कर बात करनी चाहिए।
Comments are closed.