City Post Live
NEWS 24x7

निर्लज्ज की पार्टी है राजद, जिनके मुखिया को चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं वो टिकट बांट रहे

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख़ों के ऐलान के बाद से ही सियासी गलियारों में हलचल सी मच गई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष में ज़ुबानी जंग छिड़ गई है. सत्ता पक्ष विपक्ष को अनपढ़, जाहिल और 420 का आरोप लगा रही है तो वहीं, विपक्ष 15 साल का हिसाब मांग रही है. दरअसल, चुनाव के दौरान नेताओं का जनसंपर्क अभियान शुरू हो चुका है, इसी दरम्यान जदयू कार्यालय पहुंचे नीरज कुमार ने  कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद मीडिया से मुख़ातिब होते हुए राजद पर हमला बोला.

स्नातक और विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार सरकार में सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार बिहारशरीफ के जदयू पार्टी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने दोनों चुनाव से संबंधित जदयू विधायकों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल राजनीतिक रूप से निर्लज्ज की पार्टी है. जिसका राष्ट्रीय अध्यक्ष को ही पंचायत चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं हो, वह उम्मीदवार की घोषणा कर रहे हैं और उससे भी बड़ा मजाक वाली बात तो यह है कि जब बिहार में 8 स्नातक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव है तो उनको मतदान करने की अपील कर रहे है.

जबकि वोट अपील करने का अधिकार कौन करेगा जो उनके विधायक दल के नेता होंगे. लिख लोढ़ा लिख पत्थर वाली कहावत इस स्नातक चुनाव में चरितार्थ हो रहा है, क्योंकि आठवां नौवां पास स्नातकों व शिक्षको के लिए वोट मांग रहे हैं. जो कि बिहार में यह लोकतंत्र का बड़ा विरोधाभास है. इसका कारण यह है कि देश की यह सबसे पहले विपक्ष के नेता है जो धारा 420 के आरोपी है

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.