City Post Live
NEWS 24x7

कांग्रेस को छोड़कर महागठबंधन में हो गया सीटों का बटवारा, राहुल को RJD का अल्टीमेटम

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

कांग्रेस को छोड़कर महागठबंधन में हो गया सीटों का बटवारा, राहुल को RJD का अल्टीमेटम

सिटी पोस्ट लाइव : महागठबंधन में सीटों के बटवारे को लेकर ऐसा पेंच फंसा है जिसे लालू यादव भी सुलझा नहीं पा रहे. दरअसल, ये पेंच लालू यादव ने ही लगाया है. लालू यादव ने पहले तो कांग्रेस को 11 सीट देने का आश्वासन दिया फिर उसके सामने अपनी तीन सीटें घटक दलों में बाँट देने की शर्त रख दी. फिर क्या था रार मच गया. लालू यादव ने अखिलेश सिंह को अपना सन्देश जब राहुल गांधी तक पहुंचाने का निर्देश दिया तो अखिलेश ने हाथ खड़ा कर दिया. अपने मुन्हे से 11 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके अखिलेश भला किस मुंह से राहुल गांधी को 8 सीट पर चुनाव लड़ने को कहते. उन्होंने लालू यादव से कहा कि अब आप और राहुल जी खुद आपस में बात कर लीजिये.फिर क्या था महागठबंधन के दुसरे घटक दलों के बीच लालू यादव ने सीटों का बटवारा कर दिया और कांग्रेस को कलतक अपना स्टैंड क्लियर करने का अल्टीमेटम दे दिया..

पिछले तीन दिनों से तेजस्वी यादव दिल्ली में जमे हुए हैं. रविवार को उपेन्द्र कुशवाहा को भी आनन फानन में दिल्ली बुला लिया गया. आज शाम में पटना में महागठबंधन की बैठक होनी थी लेकिन तेजस्वी यादव पटना पहुंचे ही नहीं. जीतन राम मांझी पांच सीटों की मांग कर निश्चिंत हो चुके हैं.वो दिल्ली भी नहीं गए. अब सूत्रों के हवाले से जो खबर आ रही है उसके अनुसार बैठक कल होगी. वीआइपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी का कहना है कि सबकुछ तय हो गया है. अब बैठक केवल सूची तैयार करने के लिए होनी है. मुकेश सहनी का दावा है कि सबकुछ ठीक हो चूका है. कल शाम तक सीटों के बटवारे का औपचारिक ऐलान भी हो जाएगा.सिटी पोस्ट लाइव के सूत्रों के अनुसार उपेन्द्र कुशवाहा को 5 सीट मिल गई है. जीतन राम मांझी को तीन लोक सभा सीट के अलावा एक सीट नवादा  विधान सभा की मिल गई है. यहाँ से पहले राज्बल्लभ यादव RJD के विधायक थे.वीआइपी पार्टी को भी तीन सीटें मिल गई हैं. सूत्रों के अनुसार मुकेश सहनी को मनमाफिक सीटें मिली हैं. कीर्ति झा आजाद का टिकेट कट गया है.

गनीमत है कि गोवा के मुख्यमंत्री पारिकर के निधन की वजह से बीजेपी ने होली तक उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं करने का फैसला ले लिया है. अब होली बाद एनडीए अपने उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी करेगा. RJD के प्रवक्ता भाई बिरेन्द्र का कहना है कि सबकुछ तय हो चूका है. कोई विवाद नहीं है. NDA की सूची सामने आने के कुछ घंटे बाद ही महागठबंधन के उम्मीदवारों का नाम भी घोषित हो जाएगा.

महागठबंधन के नेता सबकुछ ठीक होने का दावा कर रहे हैं लेकिन सच्चाई ये है कि घटक दल के नेता सीटों के बटवारे को लेकर फंसे पेंच को सुलझाने के राहुल गांधी और लालू यादव के दरवाजे का चक्कर काट रहे हैं.इस बीच माले के नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने कह दिया है कि महागठबंधन रहे या टूटे बंडल 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगें.जाहिर है अब महागठबंधन ,महागठबंधन नहीं रहा. पहले 10 दलों का यह महागठबंधन था लेकिन अब पांच दल तक सिमट गया है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.