सिटी पोस्ट लाइव: आज सीएम नीतीश कुमार ने डीजीपी एसके सिंघल को फोन कर उनकी क्लास ली जिसके बाद अब वह हरकत में आ गए हैं. दरअसल, डीजीपी ने अब मीडियाकर्मियों के लिए नंबर जारी कर दिया है. आदेश जारी करते हुए बताया कि इस नंबर पर बिहार डीजीपी से पत्रकार किसी भी जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं. डीजीपी ने 9431602302, 0612-2294301, 2294302 नंबर जारी किया गया है, जिससे मीडिया सीधे डीजीपी से संपर्क कर सकते हैं.
बता दें कि, आज सीएम नीतीश कुमार द्वारा आर ब्लॉक-दीघा रोड का उद्घाटन किया गया. उसी दौरान पत्रकारों ने नीतीश कुमार से रुपेश हत्याकांड के बारे में पूछा. जिसके बाद सीएम ने कहा कि, पुलिस अपना काम कर रही है. इसके बाद सीएम मीडिया के सवालों पर भड़क गए और उनपर विपक्ष की भाषा बोलने का भी आरोप लगाया था.
वहीं मीडियाकर्मियों ने सीएम से डीजीपी के फोन ना उठाने और किसी भी मामले की जानकारी नहीं देने का शिकायत किया. जिसके बाद सीएम ने डीजीपी को फोन लगा कर क्लास लिया और फोन उठाने की बात भी कही. यह भी बता दें कि, मीडिया पर गुस्सा दिखाने के बाद विपक्ष नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर बने हुए हैं और उनपर निशाना साध रहे हैं.
Comments are closed.