विकास के नाम पर उल्टी गंगा बहा रही है सरकार : मुकेश सहनी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि सरकार देश में विकास के नाम पर उल्टी गंगा बहा रही है. उन्होंने कहा कि डीजल पेट्रोल से ज्यादा महंगा हो गया है जिससे जनता काफी परेशान है. मुकेश सहनी ने लगातार बढ़ती पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा कि कोरोना संकट के कारण लोग वैसे ही परेशान हैं ऐसे में लगातार बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों से लोगों को और किसानों को दोहरी मार झेलनी पर रही है.

देश में लगातार 20 दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई और पहली बार डीजल 80 रूपये के पार हुआ हैं. पेट्रोल डीजल दर वृद्धि से केंद्र सरकार अपनी जेब भर रही है लेकिन आम आदमी की जेब खाली होती जा रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेलों की क़ीमतों में भारी गिराबट आई है, फिर भी डीजल-पेट्रोल के दामों में लगातार इजाफा होते जा रहा हैं.

Share This Article