City Post Live
NEWS 24x7

डिप्टी सीएम तारकिशोर कल पेश करेंगे बिहार का बजट, 11 बजे शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: कल यानी 22 फरवरी को डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद द्वारा बिहार का बजट पेश किया जायेगा. तारकिशोर द्वारा पहली बार बजट पेश किया जायेगा. वहीं विधानसभा में कार्यवाही करीब 11 बजे शुरू होगी. जानकारी के मुताबिक, कल के बजट का आकार 2.20 लाख करोड़ से अधिक का हो सकता है.

वहीं खबर की माने तो इस मामले में तारकिशोर का कहना है कि, यह बजट चुनाव के दौरान सीएम ने जो भी वादे किये थे उस पर पूरी तरह से खड़ा उतरेगा. साथ ही इस बजट को हर क्षेत्रों के विकास को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. बता दें कि, कोरोना के कारण बिहार की अर्थव्यवस्था काफी प्रभावित हुई है, वहीं बिहार की अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने को मद्देनजर रखते हुए इसे तैयार किया गया है.

बता दें कि, 19 फ़रवरी को बजट सत्र का पहला दिन था. उस दौरान राज्यपाल फागू चौहान द्वारा बिहार आत्मनिर्भर बनाने और महिला को सशक्त करने, छात्राओं को आर्थिक मदद पहुंचाने और युवाओं को रोजगार देने जैसी अहम मुद्दों पर चर्चा किया गया था.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.