सिटी पोस्ट लाइव: लोजपा के संस्थापक व पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की बरसी पटना में मनाई जा रही है. वहीं, इसी तैयारी खूब जोरोना पर है. लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान (चिराग गुट) द्वारा तमाम बड़े नेताओं को आमंत्रण दिया है. चिराग पासवान के द्वारा डिप्टी सीएम रेणु देवी को भी आमंत्रण दिया गया था. जिस पर रेणु देवी ने कहा है कि, वे रामविलास पासवान की जयंती में जरूर शामिल होंगी. चिराग पासवान से उनका व्यक्तिगत रिश्ता है.
उन्होंने यह भी कहा कि, सभी पार्टियां एक परिवार समान है, भले विचारधारा की लड़ाई हो. कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं होती. स्वर्गीय रामविलास पासवान बिहार के बड़े नेता थे. वे समाजवादियों के नेता थे. उनकी पुण्यतिथि में सबको जाना चाहिए. बता दें कि, बीजेपी की तरफ से सहयोग कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री रेनू देवी पहुंची थी. जहां, उन्होंने लोगों की शिकायतें भी सुनी और उनका कार्यवाही करने के लिए अधिकारियों कह दिया गया.
बता दें कि, पिछले दिनों भाजपा और लोजपा के बीच लगातार खटपट से जुड़ी खबरें सामने आ रही थी. जिसके बाद रामविलास पासवान की बरसी को लेकर उनके बीच की दूरियों के घटने के कयास लागए जा रहे हैं. चिराग पासवान द्वारा तमाम बड़े राजनीतिक नेताओं को आमंत्रित किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी वह मिलकर आमंत्रित करने चाह रहे थे लेकिन, सीएम की तरफ से उन्हें समय नहीं मिल पाया. वहीं, इस मौके पर चिराग पासवान द्वारा चाचा पशुपति पारस को भी आमंत्रित किया गया है और पशुपति पारस ने आमंत्रण स्वीकार भी कर लिया है.
Comments are closed.