City Post Live
NEWS 24x7

परिवारवाद को नकार कर फिर से गरीब के बेटे नरेंद्र मोदी को नेतृत्व सौंपेंः रघुवर

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

परिवारवाद को नकार कर फिर से गरीब के बेटे नरेंद्र मोदी को नेतृत्व सौंपेंः रघुवर

सिटी पोस्ट लाइव,  रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस ने गरीबों के नाम पर सत्ता प्राप्त कर सिर्फ अमीरों को संरक्षण दिया है। कांग्रेस का घोटालों से पुराना संबंध रहा है। उन्होंने कहा कि 2004 से 2014 तक के कार्यकाल में ही कई घोटाले हुए। कांग्रेस नीत गठबंधन की सरकार में सभी ने मिलकर गरीब की योजनाओं को निगल लिया लेकिन 2014 के बाद मोदी सरकार ने गरीबों को समर्पित योजनाएं लागू कर उन्हें लाभान्वित किया गया। मुख्यमंत्री दास मंगलवार को चतरा के टंडवा में भाजपा उम्मीदवार सुनील कुमार सिंह के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश की तकदीर का फैसला करेगी। 2014 में जिस प्रकार चतरा की जनता ने परिवारवाद को नकारकर एक गरीब के बेटे को नेतृत्व सौंपा था, इसबार भी आप सिर्फ नरेंद्र मोदी को देखें। एक चौकीदार की भांति देश को बनाने में आप सहयोग करें। युवा वर्ग झारखण्ड के अमूल्य संसाधन हैं। युवा वर्ग 2019 के चुनाव में जाति और संप्रदाय को दरकिनार कर देश को प्राथमिकता दें और मतदान करें। कमल की क्रांति घर-घर से निकले यह सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने बताया कि टंडवा में एऩटीपीसी के कार्य को कांग्रेस ने अपने शासनकाल मे 10 वर्षों तक बाधित किया। टंडवा के विकास, रोजगार और समृद्धि को कांग्रेस ने अनदेखा किया। 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनटीपीसी के रुके हुए कार्य को प्रारम्भ करवाया। भाजपा विकास की राजनीति करती है। मुख्यमंत्री दास ने कहा कि चतरा में 2014 से पहले उग्रवाद चरम पर था। 2014 के बाद एक मजबूत, स्थिर और गंभीर निर्णय लेने वाली सरकार की वजह से चतरा में विकास कार्य अवरुद्ध करने और लेवी वसूलने वालों की कमर टूट गयी। राष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ आजादी के बाद सबसे कड़ा निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले 38 लाख घरों तक बिजली पहुंची थी। 30 लाख घर अंधेरे में थे लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योजना बनी और साढ़े 4 साल में बचे हुए 30 लाख घर को रोशन कर दिया गया। बिजली निर्बाध रूप से प्राप्त हो इसके लिए 117 ग्रिड और 257 सब स्टेशन का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि टंडवा में बन रहे विद्युत सब स्टेशन का उद्घाटन करने वे मई के बाद आएंगे।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.