नागरिकता कानून के समर्थन में प्रदर्शन का दौर शुरू, पटना में BJP समर्थक उतरे सड़क पर
सिटी पोस्ट लाइव : नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बाद अब बिहार में नागरिकता कानून के समर्थन में रोज धरना—प्रदर्शन होने लगा है. सोमवार को बिहार के कई जिलों में लोग सड़क पर उतर कर नागरिकता कानून के समर्थन में नारेबाजी की. भारत माता की जय के नारे लगाए. पटना में बीजेपी के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सीपी ठाकुर नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में पटना के जेपी गोलम्बर से डाकबंगला चौराहे तक निकाले गए मार्च में शामिल हुए.
नागरिकता कानून के समर्थन में आयोजित इस मार्च में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों को संबोधित करते हुए डॉ ठाकुर ने कहा की पूरे देश में लाखों लोग CAA के समर्थन में सड़कों पर उतर रहे हैं. आज पटना में भी नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में मार्च निकाला गया. हम अपनी सड़कों पे गुंडे, मवालियों, दंगाइयों को आतंक नहीं मचाने देंगे ये देश नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है, नागरिकता कानून के साथ खड़ा है.
डॉ सीपी ठाकुर ने कहा यह कानून किसी भी भारतीय नागरिक पर लागू नहीं होता और इससे किसी की नागरिकता नहीं जाएगी. संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी के विरोध में जारी हिंसा प्रायोजित है और इसमें अर्बन नक्सलियों के अलावा बड़ी संख्या में टुकडे़-टुकडे़ गैंग के लोग खडे़ हैं. उन्होंने दावा किया कि यह झूठ, फरेब और वोट बैंक के लिए काम करने की कोशिश की गयी है, और बिल्कुल ही झूठ फैलाया जा रहा है. सीपी ठाकुर ने कहा कि पूरे बिहार की जनता नागरिकता कानून के पक्ष में है.
जिस तरह से नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में लोग उतरने लगे हैं जाहिर है आने वाले दिनों में इसके समर्थकों और विरोधियों के बीच भी हिंसक झड़प होने की संभावना बढ़ गई है.
Comments are closed.