City Post Live
NEWS 24x7

योगी सरकार के एक फैसले ने बढ़ा दी बिहार की चिंता, सीएम नीतीश और संजय झा से गुहार

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के बक्सर में पिछले दिनों दर्जनों शव मिलने की घटना के बाद उंगलियां उत्तर प्रदेश सरकार पर उठी थी. लेकिन इस मामले ने कोई तूल नहीं पकड़ा, लेकिन अब योगी सरकार के एक फैसले ने बिहार की नींद उड़ा दी है. यह मामला है नदी पर चैनल निर्माण करने का. इसे लेकर भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री विनय बिहारी के बाद राज्‍य के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा पर चैनल का निर्माण कर नदी की मुख्य धारा को बदलने का विरोध किया है.

इसे लेकर सीएम नीतीश कुमार और जल संसाधन मंत्री संजय झा को पत्र लिखकर हस्तक्षेप करने की गुहार लगई है. पर्यटन मंत्री ने अपने पत्र में लिखा है कि उत्तर प्रदेश की एजेंसी द्वारा चैनल का निर्माण किया जा रहा है, जिससे उत्तर प्रदेश की नदियों की मुख्य धारा बिहार की गंडक नदी में हो जाएगी। इससे चंपारण तटबंध पर दबाव बढ़ेगा, जिसका असर योगापट्टी, बैरिया तथा नौतन प्रखंड में पड़ेगा। बाढ़ की तबाही में जिला मुख्यालय बेतिया भी प्रभावित हो सकता है।

पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने आगे लिखा है कि बेतिया के एसडीओ द्वारा चैनल निर्माण पर रोक के बाद रात में काम कराया जा रहा है। इससे जनता में काफी आक्रोश है। अगर सरकार ने इस संदर्भ में कोई निर्णय लिया है तो उसकी समीक्षा होनी चाहिए।  वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यूपी के कई गांवों में हर साल बाढ़ और कटाव से तबाही मचती है. अब जब यूपी सरकार ऐसा चैनल बना रही है, जिससे यह तबाही अब बिहार के हिस्‍से में आ सकती है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.