सिटी पोस्ट लाइव: पूरे देश में इन दिनों महंगाई बढ़ती ही जा रही है. वहीं, इसे लेकर विपक्ष की पार्टियों में जबरदस्त आक्रोश भरा हुआ है. वहीं, आज बढ़ती महंगाई के खिलाफ, पेट्रोल व डीज़ल के दामों में बेतहाशा वृद्धि और पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में जन अधिकार पार्टी का अनोखा प्रदर्शन सड़कों पर देखा गया. जन अधिकार पार्टी, जन अधिकार युवा परिषद तथा जन अधिकार छात्र परिषद ने संयुक्त रूप से दरभंगा के विद्यापति चौक से विभिन्न चौक चौराहों से गुजरते हुए बैलगाड़ी-टमटम से शहर में मार्च निकाला.
इस दरमियान कार्यकर्ता बैलगाड़ी पर मोटरसाइकिल लादे और दर्जनों घोड़ा गाड़ी एवं घोड़े पर सवार दिखे. जाप कार्यकर्ताओं ने बताया कि जिस तरह से महंगाई चरम पर है, सरकार उसपर ध्यान देने के बजाए कान में तेल डाल कर सो गई है. युवा परिषद के अध्यक्ष विशंभर यादव ने बताया कि महंगाई का व्यापक असर पड़ा है. जो बीजेपी पहले मंहगाई को लेकर गैस सिलेंडर के साथ, प्याज की माला पहन, कहा था कि हमारी सरकार आएगी तो मंहगाई घटेगी आज वो कहां हैं, कहां है उनके वादे. आज पेट्रोल एक सौ रुपये से पार हो गया है, सरसों तेल दो सौ के पार, माल ढुलाई से लेकर खेती में भी महंगाई बढ़ी है.
दरभंगा से अजीत कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.