सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी की दानापुर की विधायिका आशा सिन्हा संकट में हैं.आजतक उन्हें लगातार चुनाव जितानेवाले कार्यकर्ताओं ने ही उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें विरोध का सामना तो करना पड़ ही रहा था अब कार्यकर्त्ता पार्टी दफ्तर पहुँच कर उम्मीदवार बदलने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे हैं.आशा सिन्हा तीन बार से दानापुर विधानसभा सीट से विधायक हैं. लेकिन विधायक के खिलाफ इस बार भारी नाराजगी है. नाराजगी ऐसी है कि अब बीजेपी कार्यकर्ता ही सड़कों पर उतर कर विरोध जता रहे हैं.
सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडा लेकर सगुना मोड़ पर विधायक आशा सिन्हा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन पर क्षेत्र का विकास नहीं करने का आरोप लगाया. कार्यकर्ताओं की मांग थी कि इस बार पार्टी का उम्मीदवार बदला जाए. स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना था कि अगर पार्टी आशा सिन्हा को टिकट नहीं दे बल्कि किसी दूसरे योग्य उम्मीदवार को मैदान में उतारे.अगर बीजेपी ऐसा नहीं करती है तो हमलोग उम्मीदवार उतारेंगे.
गौरतलब है कोरोना काल में जनता के बीच नहीं जानेवाले सभी विधायक लोगों के निशाने पर हैं.उनका हर जगह विरोध हो रहा है.लेकिन आशा सिन्हा की समस्या ये है कि उनकी पार्टी के कार्यकर्त्ता भी उनकी जगह किसी दुसरे को उम्मीदवार बनाने की मांग कर रहे हैं. आशा सिन्हा इसे विरोधियों की साजिश बता रही हैं.
Comments are closed.