City Post Live
NEWS 24x7

दानापुर पुलिस फायरिंग : मिसा भारती ने दबंगई दिखाई तब जाकर दर्ज हुआ FIR

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

दानापुर पुलिस फायरिंग : मिसा भारती ने दबंगई दिखाई तब जाकर दर्ज हुआ FIR

सिटी पोस्ट लाइव :दानापुर के एतवारपुर में जुआ खेल रहे युवक़ों से पुलिस की झड़प और पत्थरबाजी के बाद पुलिस फायरिंग में मारे गए अभिषेक उर्फ चिंटू के परिजनों से मिलने पहुंची RJD  की राज्य सभा सांसद डॉ मीसा भारती और बिहार प्रदेश महिला RJD  अध्यक्ष आभा लता. उनके सामने पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया की है. मिसा भारती के दबाव पर परसा बाजार थाने में सोमवार की घटना की प्राथमिकी मंगलवार को दर्ज की गई.

सांसद मीसा भारती ने मृतक के परिजनों मां सुनैना देवी, गर्भवती पत्नी ममता देवी और पिता बालदेव राय से मुलाकात के दौरान भावुक हो गयीं. परिजनों ने सांसद को बताया कि पुलिस ने उनके निर्दोष बेटे की हत्या कर दी गई है.मृतक की मां और पत्नी सांसद के साथ लिपट कर फूट-फूट कर रोने लगी. सांसद मीसा ने सभी परिजनों को ढांढस बंधाया और न्याय दिलाने का आश्वासान दिया.

एतवारपुर की दर्जनों महिलाओं ने सांसद को बताया कि घटना के बाद पुलिस फोर्स उनके घरों में घुसकर लाठी-डंडे से बेरहमी पूर्वक पिटाई की. लाठी चार्ज में घायल हुई महिलाओं ने मीसा भारती को अपने अंदरूनी जख्मों को दिखाया. मीसा भारती ने परिजनों से एफआईआर के बारे में जानकारी मांगी तो पता चला उसमें केस नंबर ही नहीं है. इस पर सांसद को शंका हुई कि एफआईआर नहीं हुआ है.फिर मिसा भारती के हस्तक्षेप पर मामला दर्ज हुआ.मिसा भारती ने कहा कि FIR दर्ज नहीं करने वाली पुलिस ने उनके दबाव में FIR तो दर्ज कर लिया है लेकिन वह निष्पक्षता से मामले की जांच करेगी ,इसको लेकर उन्हें संदेह है.

दरअसल, FIR दर्ज नहीं होने की शिकायत पर  सांसद डॉ मीसा भारती मृतक अभिषेक के पिता बालदेव राय को लेकर परसा बाजार थाना पहुंच गईं. थाने में सांसद ने पुलिस से पूछा कि एफआईआर अगर हुआ है तो दिखाइए. इस पर कहा गया कि एफआईआर हो गया है. जब सांसद ने पुलिस से एफआईआर नंबर मांगा तो उसके पसीने छूट गए. सांसद ने पुलिस को फटकार लगाते हुए अपने सामने ही एफआईआर दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने केस नंबर 360/18 अलॉट किया. सांसद ने कहा कि पुलिस झूठ बोल रही थी कि एफआईआर हो गया है. यह गंभीर मामला है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने निर्दोष युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और बर्बरतापूर्ण कार्रवाई करके महिलाओं तक को जमकर पीटा. इस सरकार में पुलिस बेलगाम हो गयी है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.