जेडीयू नेता से अपराधियों ने मांगी 5 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी
सिटी पोस्ट लाइवः लाॅकडाउन में भी अपराधियों की करतूत सामने आ रही है। कोरोना संकट में भी अपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधी पुलिस की दोहरी चुनौती बने हुए हैं। एक तरफ लाॅकडाउन का पालन कराने को लेकर पुलिसकर्मी सड़क पर मुस्तैदी के साथ खड़े हैं तो दूसरी तरफ अपराधियों से भी निपट रहे हैं। खबर मोतिहारी से है जहां अपराधियों ने जेडीयू नेता से रंगदारी की मांग की है। जानकारी के मुताबिक युवा जदयू प्रदेश महासचिव से रंगदारी की मांग की गई है।
वहीं नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस बावत थाने में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 5 लाख की रंगदारी।अपराधियो ने फोन कर मांगी रंगदारी ।रंगदारी नही देने पर जान मारने की धमकी।प्रदेश महासचिव के परिवार में दहशत।डुमरिया घाट थाना में आवेदन देकर लगायी सुरक्षा की गुहार।
शनिवार को इस घटना के बाद परवेज आलम की ओर से डुमरिया थाने में मामला दर्ज कराया गया है। उन्हें थाने में दिये गये आवेदन में कहा है कि शनिवार 9 मई की संध्या में व अपने नर्सिग होम बैठे थे। उसी दौरान ने उन्हें 6306902208 से कॉल आया। फोन करने वाले ने गाली गलौज करते हुए कहा कि ज्यादा फड़फड़ा रहे हो, जिंदा रहना है तो पांच लाख रंगदारी पहुंचा दो। नही तो घर से उठा कर हत्या कर देंगे। रंगदारी की मांग की गई। वहीं नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।
Comments are closed.