City Post Live
NEWS 24x7

दंगा के आरोपी अपने कार्यकर्ताओं से मिलने जहानाबाद जेल जायेगें सीपी ठाकुर

डॉक्टर सीपी ठाकुर बीजेपी कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में फंसाने का लगा चुके हैं पुलिस पर आरोप.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

दंगा के आरोपी अपने कार्यकर्ताओं से मिलने जहानाबाद जेल जायेगें सीपी ठाकुर

सिटी पोस्ट लाइव :  बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद डॉ सीपी ठाकुर जहानाबाद पहुँच चुके हैं. डॉक्टर सीपी ठाकुर जहानाबाद दंगा कांड मामले में गिरफ्तार लोगों से मुलाकात करेंगे. जहानाबाद जेल में बंद लोगों से मुलाकात करेंगे.सीपी ठाकुर 4:00 बजे जेल गेट पर जाकर दंगा के आरोप में जेल में बंद बीजेपी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.

गौरतलब है कि जहानाबाद दंगा कांड के बाद पुलिसिया रवैए पर बीजेपी नेता सवाल उठा चुके हैं.उन्होंने जहानाबाद पुलिस पर आरोप लगाया है कि वहां की पुलिस जानबूझकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को फंसा रही है. बिना सबूत उनको जेल में डाल रही है. डॉक्टर ठाकुर इसी मुद्दे को लेकर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे से भी मुलाकात कर चुके हैं.उन्होंने डीजीपी से बेगुनाहों को झूठे मुकदमों में नहीं फंसाये जाने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि या जिन लोगों को नम्जाद बनाया गया है उनकी संलिप्तता की जांच करा ली जाए, अगर निर्दोष हैं तो उन्हें बरी किया जाए.

आज एक बार फिर से डॉक्टर सीपी ठाकुर पीड़ित लोगों से मुलाकात करने जहानाबाद जेल जाएंगे उसके बाद जहानाबाद में ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. उम्मीद है कि डॉक्टर ठाकुर अपनी सरकार और पुलिस की कारवाई पर सवाल उठाकर सरकार की फजीहत करेगें.गौरतलब है कि दशहरा में मूर्ति विसर्जन को लेकर जहानाबाद में दो गुटों में भारी तनाव हो गया था. कई दिनों तक जहानाबाद रणक्षेत्र में तब्दील रहा था. बड़ी मुश्किल से डीजीपी के वहां जाने के बाद स्थिति संभाली थी. उसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से दर्जनों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.लेकिन बीजेपी के नेताओं का कहना है कि उनके कार्यकर्ताओं को वेवजह जेल भेंज दिया गया है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.