खुलकर कह दिया है सीपी ठाकुर ने, अनंत सिंह को फंसा रहे हैं नीतीश’, अमित शाह को मिलना चाहिए था’
सिटी पोस्ट लाइवः अनंत सिंह प्रकरण पर बयान देकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता डॉ सीपी ठाकुर ने बिहार की सियासत में भूचाल ला दिया है। इस पूरे मामले में डॉ. सीपी ठाकुर ने सरकार और सीएम नीतीश कुमार की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इतना ज्यादा नहीं होना चाहिए। अनंत सिंह कह रहे हैं कि लदमा वाले अपने घर में वे कई सालों से नहीं गये हैं। पुलिस तो अपने पास से भी एके 47 अनंत सिंह के घर में रख सकती है।
इससे पहले नीतीश कुमार के साथ थे अनंत सिंह अब जब नहीं हैं तो सरकार पीछे पड़ गयी है। सीपी ठाकुर ने यह भी कहा कि हो सकता है कि राजनीतिक दुश्मनी की वजह से भी अनंत सिंह को फंसाने की कोशिश की जा रही हो। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को अनंत सिंह के साथ न्यायसंगत व्यवहार करना चाहिए। अनंत सिंह पहले नीतीश कुमार के साथ थे तो अच्छे थे अब साथ छोड़ा तो खराब हो गये।
डॉ0 सीपी ठाकुर ने कहा कि अगर अनंत सिंह गृह मंत्री अमित शाह से मिलना चाहते थे तो गृह मंत्री को मुलाकात करनी चाहिए थी। अनंत सिंह की फरियाद को गृहमंत्री को सुनना चाहिए था। डॉ. सीपी ठाकुर ने कहा कि अनंत सिंह के मामले में सरकार बहुत ज्यादा कर रही है, नीतीश कुमार अनंत सिंह को फंसा रहे हैं।
Comments are closed.