कोरोना का असरः एलजेपी-आरजेडी के बाद अब बीजेपी ने भी रद्द किया कार्यक्रम
सिटी पोस्ट लाइवः चीन के बाद भारत में दस्तक दे चुके कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हाई अलर्ट है। बिहार में स्कूल, माॅल, पार्क सब बंद रखने के आदेश दिये गये। आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सियासत की रफ्तार पर भी कोरोना ने पूरी तरह ब्रेक लगा दिया है। बिहार के तमाम राजनीतिक दलों ने अपने कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं। आरजेडी ने राजगीर में आयोजित प्रशिक्षण शिविर रद्द किया, लोजपा ने 14 अप्रैल को गांधी मैदान में होने वाली रैली रद्द की, ‘हम’ ने कार्यसमिति की बैठक को स्थगित किया उसके बाद अब बीजेपी ने भी अपने कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं।
बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने ये निर्देश जारी कर कहा है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर बिहार भाजपा ने सभी क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन स्थगित कर दिया गया है. वहीं 20 से 22 मार्च तक राजगीर में होने वाला भाजपा का प्रदेश प्रशिक्षण शिविर स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि राजगीर के कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बी एल संतोष, भूपेन्द्र यादव को भी आना था. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने इसपर कहा, बीजेपी का राजगीर में 20, 21 और 22 मार्च को होने वाला प्रशिक्षण शिविर स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि अगरसभी दलों में बनी सहमति तो विधानसभा का सत्र हो छोटा हो जाएगा.
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार के सात जिले नेपाल से सटे हैं और नेपाल में कोरोना वायरस का केस पाया गया है. इसके साथ ही बोधगया में भी बाहर देशों से लोग आते रहते हैं. हालांकि अब तक बिहार में एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है, बावजूद इसके संदिग्ध मरीजों को अलग रखा जा रही है.पैनिक होने की जरूरत नहीं. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से सभी संभव कदम उठाए जा रहे हैं और लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. सुशील मोदी ने बिहार के लोगों से अपील की कि जनता सतर्क रहे और हर जगह सावधानी बरतें. इसके सार्थक परिणाम सामने आएंगे.
Comments are closed.