ख्याति प्राप्त चिकित्सक डाॅ. मधुरेन्दु पाण्डेय ने बताया, इन चीजों के इस्तेमाल से दूर रहेगा कोरोना
सिटी पोस्ट लाइवः आयुष मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष व ख्याति प्राप्त आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. मधुरेंदु पांडेय ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से चिंतित होते हुए इसके बचाव के लिए सभी लोगों से दिन भर में पांच छः बार गर्म पानी पीने,गर्म चाय व दूध पीने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि गर्म पेय पदार्थ का सेवन करने से गले के पास बनने वाले बलगम व कफ को पेट के अंदर ले जाकर नस्ट करने में प्रभावपूर्ण है।जिस कारण श्वसन नली को साफ रखने में अहम भूमिका निभाती है।
उन्होंने इसके बचाव व जानकारी के लिए उपयुक्त नुस्खों का इस्तेमाल करने का आग्रह किया है इम्यूनिटी पावर को स्ट्रांग रखने के लिए आंवला गिलोय संतरा नींबू लहसुन अदरक तुलसी हल्दी काली मिर्च का सेवन करने की अपील की है। उन्होंने लोगों से रात में सोने वक्त गर्म दूध में हल्दी डालकर पीने की विनम्र अपील की। डॉक्टर पांडे ने कहा कि लोगों को लॉक डाउन का पालन पूरी इमानदारी से करनी चाहिए वही एक रास्ता है जिससे कि हम इस वायरस से आसानी से लड़ सकते हैं। लोगों द्वारा बेवजह रोड पर निकलकर भीड़ बढ़ाने की कोशिश को रोकना चाहिए।
एक दूसरे से डिस्टेंस पर रहकर हम इस कोरोनावायरस जैसे भयानक बीमारी से लड़ सकते हैं। अभी तक शोध में जो बातें क्षणकर आई है उसमें इसकी जानकारी व बचाव ही उपयुक्त इलाज है इसलिए तमाम लोगों को लॉक डाउन का पालन करते हुए उपयुक्त नुस्खों को अपनाने की जरूरत पर बल दिया। डॉक्टर पांडे ने लोगों से दिन भर में पांच छः बार साबुन से हाथ धोने की भी सलाह दी साथ ही सैनिटाइजर का प्रयोग करने का भी जरूरत बताया।
Comments are closed.