City Post Live
NEWS 24x7

मुख्यमंत्री आवास के ड्राइवर को कोरोना, इलाके में curfew लगाने की तैयारी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

मुख्यमंत्री आवास के ड्राइवर को कोरोना, इलाके में curfew लगाने की तैयारी

सिटी पोस्ट लाइवः देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बढ़ते आंकड़ो के अलावा कोरोना से जुड़ी कई ऐसी खबरें आ रही हैं जो चिंताएं और बढ़ा रही है। अब राजस्थान से यह खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास के एक ड्रायवर में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। जानकारी के मुताबिक 59 साल का ड्राइवर जयपुर के बजाज नगर का रहने वाला है. उम्रदराज होने की वजह से इसे पहले ही छुट्टी पर भेज दिया गया था. लेकिन 3 दिन पहले इस व्यक्ति की तबियत खराब हो गई थी.

कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर शख्स को सीकेएस अस्पताल में चेकअप के लिए लाया गया. यहां पर इस शख्स को कोरोना सैंपल भी लिया गया था. आज जांच रिपोर्ट आने पर ये व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है.अब पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी इस व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान कर रहे हैं.

पुलिस ने कहा है कि अब बजाज नगर में एहतियान कर्फ्यू लगाया जा रहा है. इस दौरान पूरी पाबंदी रहेगी.राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 3061 हो चुकी है, जबकि 1394 लोग यहां इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. 77 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.अगर देश भर की बात करें तो इस समय 31967 कोरोना के एक्टिव केस हैं, 13160 लोगों का इलाज किया जा चुका है, जबकि इलाज के दौरान 1583 लोगों की मौत हो चुकी है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.