सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना की तीसरी लहर बिहार सहित पूरे देश में शुरू हो गई है. बिहार में राज्य सरकार ने इस पर लगाम लगाने के लिए कई पाबंदियां भी लगा दी है. वहीं इस बढ़ते संक्रमण के बीच कई राजनीतिक पार्टियों के कार्यक्रम भी रद्द हो रहे हैं. तेजस्वी यादव की बेरोजगारी हटाओ यात्रा भी ठंडे बस्ते में चली गई है. यह यात्रा तेजस्वी यादव इसी माह 15 तारीख से शुरू करने वाले थे. लेकिन कोरोना ने उनकी इस यात्रा को रोक दिया है. जानकारी अनुसार अब यह यात्रा फरवरी के आखरी सप्ताह या फरवरी के बाद हो सकती है. अब आने वाले समय में तेजस्वी यादव ही तय करेंगे की इस यात्रा की शुरुआत कब की जाएगी.
बताते चलें कि तेजस्वी यादव हाजीपुर, गया, औरंगाबाद के साथ राज्य के सभी जिलों में जाने के बाद पटना में एक बेरोजगारी रैली भी करने वाले थे. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए समाज सुधार यात्रा को फिलहाल रद्द कर दी है. तेजस्वी की इस बेरोजगारी यात्रा को लेकर अभी से ही सियासत तेज हो गई है. RJD ने 19 लाख रोजगार के वायदे को लेकर सरकार से सवाल पूछने की तैयारी की है. वहीं, एनडीए नेता तेजस्वी को उनकी पूर्व की यात्राओं की याद दिला रहे हैं. दूसरी तरफ, प्रदेश में बेरोजगारी के आंकड़े बिहार में सिर चढ़कर बोल रहा है.
गौरतलब है कि बेरोजगारी बिहार में सबसे बड़ा मुद्दा है. इसी मुद्दे के सहारे राजद 2020 में विधानसभा चुनाव लड़ी थी. यही नहीं NDA ने भी इस मुद्दे को लेकर युवाओं से वादा किया था कि हम बिहार के 19 लाख लोगों को रोजगार मुहैया करायेंगे. जिस मुद्दे पर तेजस्वी यादव लगातार हमलावर हैं. वहीं लगातार पटना में नौकरी और रोजगार के लिए धरना प्रदर्शन चलता ही रहता है. जाहिर है कोरोना की तीसरी लहर की वजह से तेजस्वी फिलहाल इस मुद्दे को कुछ दिनों बाद लेकर जनता के बीच जाएगी.
Comments are closed.