सिटी पोस्ट लाइव : देश में बढ़ी महंगाई ने विपक्ष को विरोध प्रदर्शन करने का मौका दे दिया है. आम आदमी पहले कोरोना से मर रहा है ऊपर से महंगाई ने और कमर तोड़कर रख दी है. इसे लेकर विपक्ष दो दिनों से लगातार राज्यव्यापी आन्दोलन कर रही है. पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के साथ खाद्य पदार्थों के दामों को कम करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन इस आन्दोलन के चक्कर में राजद कार्यकर्त्ता और नेता ये भूल गए कि कोरोना नाम की बीमारी अब भी देश में है. जिसे फैलने के लिए एक गलती ही काफी है. इसके बावजूद इस रैली में राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते दिखे.
दरअसल आज महंगाई के खिलाफ पटना में राष्ट्रीय जनता दल की रैली निकली. यह जुलूस महज 500 मीटर दूर आयकर गोलंबर के पास पहुंचा ही था कि प्रशासन ने इसे रोक दिया. अधिकारियों ने RJD नेताओं को कोविड प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए वापस जाने के लिए कहा. प्रशासन ने इसे लेकर पहले ही आगाह किया था कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जुलूस, धरना प्रदर्शन किया जाए. इसके बाद भी भारी संख्या में भीड़ के साथ राजद सड़क पर उतर गई. जो बेहद खतरनाक है. इस जुलूस को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रवाना किया था. कई कार्यकर्ताओं ने टमटम और साइकिल पर बैठ जुलूस में हिस्सा लिया.
बताते चलें तेजस्वी यादव ने आज सीएम नीतीश के साथ केंद्र पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सदन का सत्र शुरू हुआ है और राजद सदन में भी महंगाई के खिलाफ आवाज उठाएगी. पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही है. हर चीज मंहगा हो गया है और लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. वही इस दौरान तेजस्वी ने जनता के दरबार कार्यक्रम पर भी सवाल उठाया है. साथ ही उनका यह भी कहना था कि, सीएम का दरबार तो हमेशा लगना चाहिए. ये लोग सिर्फ नौटंकी कर रहे हैं.
Comments are closed.