सिटी पोस्ट लाइव: राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव के बीच विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. यह मामला और भी गहराता ही जा रहा है. दोनों लगातार एक-दुसरे पर हमलावर बने हुए हैं. इस क्रम में अब जगदानंद सिंह ने एक बार फिर से तेजप्रताप यादव पर हमला किया है. दरअसल, जगदानंद सिंह ने कल अपना बयान जारी करते हुए कहा था कि, तेजप्रताप यादव हैं कौन?
वहीं, अब इसे लेकर सियासत जारी है. दरअसल, जगदानंद सिंह ने एक बार फिर से बयान जारी करते हुए कहा कि, लालू यादव को इन सारे प्रक्रम की जानकारी है. उनसे कुछ भी छिपा हुआ नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि, जो कुछ भी बात हो रही वो किसी बंद कमरे में तो नहीं हो रही. लालू यादव को सब कुछ पता है. कहा कि, मैंने ये नहीं कहा WHO IS TEJ PRATAP. मैंने कहा कि वे पार्टी के संवैधानिक ढांचे में नहीं है. वे कोर कमिटी के मेंबर नहीं है.”
बता दें कि, कल तेजप्रताप यादव ने इस पूरे मामले को लेकर जगदानंद सिंह पर अपना काफी आक्रोश व्यक्त किया है. इस मामले को लेकर तेजप्रताप यादव ने कहा था कि यदि उनके पिताजगदानंद के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते हैं तो वे इस मामले को कोर्ट लेकर जायेंगे. बता दें कि, जगदानंद सिंह ने आकाश यादव को पदमुक्त कर गगन कुमार को छात्र राजद के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है.
Comments are closed.