City Post Live
NEWS 24x7

विधान परिषद् की 24 सीटों के लिए एनडीए में घमासान, उपेंद्र ने फिर मांगी जदयू के लिए 12 सीटें

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधान परिषद की 24 सीटो के लिए महागठबंधन में तो घमाशान मचा ही हुआ है अब NDA में भी रस्साकशी तेज हो गई है. तेजस्वी यादव अपने सबसे बड़े सहयोगी दल कांग्रेस को ठेंगा दिखाते हुए 23 सीटों पर अपना उम्मीदवार देने और एक सीट बांका की सीपीआई को सौंपने का मन बना चुके हैं. RJD ने इसका ब्लूप्रिंट बना लिया है. सूत्रों के अनुसार तेजस्वी यादव ने यह ब्लूप्रिंट वाम दलों से चर्चा के बाद बनाया है. जाहिर है उप-चुनाव की तरह कांग्रेस पार्टी भी RJD के सभी सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करने की तैयारी कर रही है.

विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकार कोटे की 24 सीटों के लिए एनडीए के बीच भी घमासान शुरू हो गया है. चुनाव आयोग ने अब तक मतदान का शिड्यूल जारी नहीं किया है. लेकिन दोनों ही गठबंधनों में सीटों को लेकर घमाशान जारी है. एनडीए के भीतर जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने जहां बीजेपी से आधी सीटों की मांग कर बेचैनी बढ़ा दी है. जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को एक बार फिर 24 सीटों में बराबरी की हिस्सेदारी की मांग दोहरायी है. स्थानीय प्राधिकार कोटे की जो सीटें खाली हुई है, उनमें 13 सीटें भाजपा कोटे की है. ऐसे में भाजपा नेता उपेंद्र कुशवाहा के बयानों को फिलहाल तरजीह नहीं दे रहे हैं.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी साफ कहा कि मैं उन लोगों का ही जवाब दूंगा जो अधिकारिक तौर पर अधिकृत हैं. संजय जायसवाल ने कहा कि मैं प्रदेश अध्यक्ष या फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान पर ही जवाब दूंगा, कुशवाहा के बयान का कोई मोल नहीं है.दूसरी तरफ RJD के साथ तालमेल को लेकर कांग्रेस का एक बड़ा तबका आक्रामक है. पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ अशोक कुमार ने कहा कि जब राजद ने कुशेश्वरस्थान की सीट कांग्रेस के लिए नहीं छोड़ी तो अब गठबंधन की बात बेमानी है. दो माह पूर्व हुए उप चुनाव में राजद ने कांग्रेस की परंपरागत सीट कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवार उतार दिया था. इसके बाद से ही दोनों दलों में तल्खी आयी है. वहीं राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि विधान परिषद चुनाव को लेकर अभी कोई भी निर्णय नहीं हुआ है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.