City Post Live
NEWS 24x7

JDU विधायक गोपाल मंडल का विवादित बयान, अच्छा है नकली शराब पीकर लोग मर रहे

जनसंख्या होगी कम

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : अपने बयानों और अपनी हरकतों से अक्सर सुर्ख़ियों में रहने वाले JDU विधायक गोपाल मंडल का एक और विवादित बयान सामने आया है. इसबार उन्‍होंने बिहार में जहरीली शराब के शिकार हुए लोगों को लेकर  एक अजीबोगरीब बयान दे दिया है. गोपाल मंडल ने कहा कि अच्छा है लोग नकली शराब पीकर मर रहे हैं. इससे जनसंख्या भी कम हो रही है. इस विवादित बयान की जमकर आलोचना की जा रही है.

गोपाल मंडल ने कहा कि ‘जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोल रहे हैं, मना कर रहे हैं तो फिर आप दारू क्यों पीते हैं? नीतीश कुमार ने पहले ही कहा है कि पीयोगे तो मरोगे। लोग पीते क्यों हैं, मरने ही के लिए, जगह भी तो खाली होनी चाहिए। अगर ऐसे ही मरते रहेंगे तो जनसंख्या घटेगी। बॉर्डर सील कर दिए गए हैं इसलिए कम शराब आ रही है। खेत के रास्ते शराब लाई जाती है। गरीब आदमी के लिए ही शराब बंद की गई, ऐसे में बनाई हुई शराब पीएगा कोई तो मरेगा ही।’

बता शराबबंदी वाले राज्य में पिछले कुछ महीनों में जहरीली शराब पीकर दर्जनों लोगों ने अपनी जान गंवाई है. कई लोग तो लिस्ट में आए तो कई गुमशुदा बनकर ही रह गए. ऐसे में JDU विधायक द्वारा दिए गए विवादित बयान ने जहरीली शराब कांड को फिर हवा दे दी है. जाहिर है गोपाल मंडल इन्ही बातों और हरकतों के लिए सुर्ख़ियों में आते हैं. पिछले दिनों अंडरवियर में ट्रेन के भीतर घुमने को लेकर चर्चा में थे और अब जहरीली शराब से मौत उनके लिए जनसंख्या कम होने का ईलाज नजर आ रहा है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.