1 : 87 लाख शौचालय का निर्माण कर धनबाद को ओडीएफ बनाया गया : सांसद
धनबाद : धनबाद सांसद पीएन सिंह ने कहा कि शौचालय निर्माण में धनबाद जिले ने शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है । सांसद ने कहा की 2014 से पहले केवल 4000 शौचालय का निर्माण किया गया था । केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद धनबाद में 1 लाख 87 हजार शौचालय का निर्माण कर जिले को ओडीएफ बनाया गया । उन्होंने कहा कि यौन उत्पीड़न की घटना भी आए दिन हो रही थी । लेकिन शौचालय का निर्माण हो जाने से लोगों का मान-सम्मान बढ़ा और महिलाओं का भी आत्मसम्मान बढा हुआ है । अब हमें पानी मुक्त , पाइप मुक्त शौचालय के निर्माण तक पहुंचना है तथा शौचालय की महत्ता को जन-जन तक पहुंचाना है । सांसद सोमवार को विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर न्यू टाउन टाउन हॉल में आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। मौके पर मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम ने भी शहरी क्षेत्र में 42 हजार शौचालय बनाए हैं । मेयर ने बताया कि शौचालय निर्माण में नगर – निगम को भी बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा । कई स्थानों पर रास्ता अत्यंत सिंकर्ण था। आउटलेट निकालना संभव नहीं था। फिर भी समस्या का समाधान कर शौचालय का निर्माण किया गया । उन्होंने बताया कि अभी भी धनबाद में 50 प्रतिशत शौचालय से निकलने वाली गंदगी सीधे नाले में जाती है । 20 प्रतिशत गंदगी सड़क पर गिरती है । कई जगह शौचालय की गंदगी सीधे तालाबों में गिरती है । मेयर ने कहा कि धनबाद जिले का ओडीएफ होने के बाद अब ओडीएफ प्लस की ओर कदम बढ़ाना है । डीसी ए. दोड्डे ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि देश का भविष्य और आने वाली पीढ़ी स्वस्थ रहे । इसलिए उन्होंने स्वच्छता और शौचालय की दिशा में क्रांतिकारी कदम उठाया था। उन्होंने कहा कि मुखिया और जलसहिया तथा एसएचजी की सहायता से जिले में 1 लाख 87 हजार शौचालय बनाए गए हैं । कुछ जगह काम बचा है, उसे शीघ्र पूरा किया जाएगा ।
Comments are closed.