बीजेपी कर रही संविधान को बर्बाद करने की साजिश : मायावती

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने पर पूरे देश की विपक्षी पार्टियों में मनो खलबली मच गई है. गुरुवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी पर जमकर हमला किया. कहा कि बीजेपी बाबा साहेब आंबेडकर रचित संविधान को बर्बाद करने की साजिश रच रही है. मायावती ने कहा कि जब से बीजेपी सत्ता में आई है तब से सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग लोकतंत्र पर हमले करने के लिए कर रही है. इससे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी एक ट्वीट कर येदियुरप्पा के शपथ ग्रहण पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने नाम लिए बगैर येदियुरप्पा के शपथ को लोकतंत्र की हत्या करार दिया है. साथ ही उन्होंने कर्नाटक के ताजा घटनाक्रम को इशारों में इसे सत्ता की हनक और जमीर की मंडी सजाने जैसी संज्ञा दी है. वहीं बिहार में राजद उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने लोकतंत्र की हत्या और संविधान  खतरे में करार दिया है.

Share This Article