City Post Live
NEWS 24x7

कांग्रेस-रालोसपा चुनाव से पहले तेजस्वी को CM फेस मानने को तैयार नहीं

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में चुनाव को लेकर गहमागहमी बहुत बढ़ गई है. NDA की चिंता चिराग पासवान बढाए हुए हैं वहीं महागठबंधन में तेजस्वी यादव के चेहरे को लेकर पिछले दो महीने पहले शुरू हुआ घमाशान थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस (Congress) तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा मानने को तैयार नहीं है.बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुंदर सुरेंद्र सिंह धीरज (Surendra Singh Dheeraj) ने कहा है कि महागठबंधन में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा इस बारे में अंतिम फैसला पार्टी आलाकमान ही लेगा.

धीरज ने कहा किया 42 सालों से परंपरा यही रही है कि कांग्रेस आलाकमान के आदेश के अनुसार ही अपनी रणनीति तय करती है. RJD  द्वारा सीएम फेस (CM Face) के लिए तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) का नाम आगे किए जाने पर कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि उनको अपनी पार्टी का चेहरा तय करने का अधिकार है और ठीक इसी तरीके से कांग्रेस को भी सीएम फेस का चेहरा तय करने का पूरा अधिकार है. लेकिन महागठबंधन का चेहरा कौन होगा यह अभी तय नहीं हुआ है.

किशनगंज से कांग्रेस सांसद मो. जावेद ने भी तेजस्वी की उम्मीदवारी पर कहा कि महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार की घोषणा होगी या नहीं, इसकी तुलना NDA से न करें क्योंकि उनके पास विकल्प नहीं है. नीतीश के बिना बीजेपी का बिहार में कोई अस्तित्व भी नहीं है, इसलिए बीजेपी की मजबूरी भी है. लेकिन, हमारे यहां बहुत विकल्प हैं और हमारा नेतृत्व बिहार के हित में उचित फ़ैसला करेगा.

उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी यानी रालोसपा ने सीएम फेस पर RJD के दावे को खारिज कर दिया है. पार्टी प्रवक्ता धीरज सिंह कुशवाहा ने कहा कि सीएम फेस के लिए अभी महागठबंधन में बातचीत चल रही है. बातचीत के बाद ही इस मुद्दे पर अंतिम सहमति बनने के आसार हैं कि महागठबंधन की ओर से कौन सीएम फेस होगा.

JDU कहना हैकि  बिहार में 15 साल बनाम 15 साल की लड़ाई है. 15 साल लालू यादव के नेतृत्व में कैसे विनाश हुआ और 15 साल नीतीश कुमार के नेतृत्व में कैसे विकास हुआ यही थीम रहेगा. 15 साल लूट अपहरण भ्रष्टाचार रहा उसके बाद 15 साल विकास रहा. तेजस्वी यादव तो अभी बच्चे हैं उनके बारे में क्या कहना है? तेजस्वी तो ट्विटर BOY हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.