एक महीने तक टीवी चैनलों के डिबेट में नहीं दिखेंगे कांग्रेस के प्रवक्ता, जानिए वजह
सिटी पोस्ट लाइवः कांग्रेस के प्रवक्ता अगले एक महीने तक न्यूज चैनलों पर चलने वाली बहस में हिस्सा नहीं लेंगे। वे टीवी डिबेट में अगले एक महीने तक नहीं दिखने वाले हैं। कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने बकायदा ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है। बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता प्रेमचंद मिश्रा ने पार्टी पार्टी के कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य आरएस सुरजेवाला के हवाले से कहा है कि टीवी चैनलों पर होनेवाले डिबेट में पार्टी के प्रतिनिधि एक महीने तक भाग नहीं लेंगे. प्रेमचंद्र मिश्रा ने ट्वीट कर कहा है कि ’पार्टी के मीडिया प्रभारी आरएस सुरजेवाला के निर्देशानुसार टीवी चॅनेल्स पर होनेवाले डिबेट में अगले एक महीने तक कांग्रेस के प्रतिनिधि भाग नही लेंगे.’
वहीं, बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने भी ट्वीट कर बताया है कि कांग्रेस ने अपने प्रवक्ताओं को टेलीविजन डिबेट में नहीं भेजने का फैसला किया है.इससे पहले कांग्रेस कार्यसमित के सदस्य व मीडिया प्रभारी आरएस सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि, ’भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने फैसला लिया है कि वह एक महीने तक टीवी डिबेट के लिए पार्टी के प्रवक्ता को नहीं भेजेगी. सभी मीडिया चैनल्स/संपादकों से अनुरोध है कि वह कांग्रेस के प्रतिनिधियों को अपने शो में शामिल ना करें.’
Comments are closed.