कांग्रेस ने मांगा एयर स्ट्राइक का सबूत! प्रेमचंद मिश्रा ने दिया यह बयान….
सिटी पोस्ट लाइवः एक तरफ जहां पाकिस्तान के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। हिन्दुस्तान ने न सिर्फ पुलवामा हमले का बदला लिया बल्कि पाकिस्तान को गिड़गिड़ाने पर मजबूर कर दिया। भारत ने ताकत दिखायी तो पाकिस्तान की सारी हेंकड़ी निकल गयी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान शांति का राग अलापने लगे और अब खबर यह कि पाकिस्तान ने हमारे जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन को भी कल छोड़ने का फैसला किया है। यह भारत की बड़ी जीत है लेकिन दूसरी तरफ पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक का सबूत कांग्रेस ने मांगा है। कांग्रेस प्रवक्ता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा है कि यह मैं नहीं कह रहा हूं, कांग्रेस नहीं कह रही है बल्कि शहीदों के परिवारों ने मांग की है कि एयर स्ट्राइक में जिन 300 आतंकियों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है उसके सबूत दिखाया जाना चाहिए।
जाहिर है शहीदों के परिवारों का हवाला देकर कांग्रेस ने एयर स्ट्राइक का सबूत मांग लिया है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पुलवामा में हमारे 40 से ज्यादा जवान मारे गये जिसे दुनिया ने देखा लेकिन आप ने कितन आतंकियों को मारा है उसका सबूत भी सामने आना चाहिए, कहीं पेड़-पौधों पर तो बम गिराकर हीं चले आये।
Comments are closed.