कांग्रेस बोली-‘आतंकी मसूद अजहर की तरह देश के लिए बड़ा खतरा हैं गिरिराज और प्रज्ञा ठाकुर’
सिटी पोस्ट लाइवः अपने राजनीतिक विरोधियों को पाकिस्तान भेजने वाले बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह और हाल के दिनों में अपने बयानों की वजह से खासी चर्चा में रही साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की तुलना कांग्रेस ने आतंकी मसूद अजहर से कर दी है। बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठोड़ के एक बयान से बिहार की राजनीति गरमा गयी है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से उनका एक बयान सामने आ रहा है जिसके मुताबिक उन्होंने गिरिराज सिंह और साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की तुलना आतंकी मसूद अजहर से कर दी है।
बिहार कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा है कि गिरिराज सिंह और प्रज्ञा ठाकुर से हिंदुस्तान और हिंदुओं को उतना ही खतरा है, जितना मसूद अजहर से। राठौड़ ने कहा कि यह दोनों ही विभाजनकारी राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेना के बाद अब मसूद अजहर पर राजनीति करने वाली बीजेपी के कारण ही आजतक आतंकी मसूद अजहर जीवित है। राठौड़े ने कहा कि नरसिंहाराव सरकार में जिस मसूद को पकड़ा गया था, उसे यदि अटल सरकार में मेहमानों की तरह कंधार नहीं पहुंचाया गया होता तो इस देश का कानून काफी पहले ही उसे फांसी पर चढ़ा चुका होता।
Comments are closed.