City Post Live
NEWS 24x7

कांग्रेस ने बाबूलाल मरांडी के बयान पर किया पलटवार 

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता ने वैक्सीनेशन को लेकर भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के बयान पर पलटवार किया है। प्रवक्ताओं ने मंगलवार को कहा कि देश में अब तक जितने भी वैक्सीनेशन कार्यक्रम चले हैं, वह सभी केंद्र सरकार की ओर से निःशुल्क चलाया गया है। लेकिन भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार इस आपदा की घड़ी में भी राजस्व एकत्रित करने और अपने पूंजीपति मित्रों को मुनाफा देने के मकसद से 18 से 44वर्ष तक के युवाओं के टीकाकरण का जिम्मा राज्यों पर छोड़ दिया है।
दुनिया भर कई देशों ने अपने संसाधन के माध्यम से अपने नागरिकों वैक्सीन दिलाकर ना सिर्फ कोरोना संक्रमण पर काबू पाने में काफी हद तक सफलता पायी है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली लहर के बाद लगातार अपनी पीठ थपथपाने में लगे थे और वैक्सीनेशन की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं करने से दूसरी लहर में पूरे देश में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। लाखों लोगों की जान चली गयी।
प्रवक्ताओं ने बताया कि दो जून को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राष्ट्र व्यापी स्पीक अपफॉरफ्री यूनिवर्सल वैक्सीनेशन कंपेन चलाया जाएगा जिसके तहत केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री से मांग की जाएगी कि केंद्र सरकार को सभी भारतीयों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए नई टीकाकरण नीति लानी चाहिए। पूरे भारत में सभी के लिए टीकाकरण मुक्त होना चाहिए। कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे जनमानस के लिए सोशल मीडिया कैंपेन से अगर चाहें तो राज्य के हित में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भी जुड़ सकते हैं, ताकि केंद्र सरकार की वैक्सीनेशन को लेकर गलत नीतियों का व्यापक विरोध किया जा सके।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.